Online Fraud : बिजली बिल अपडेट के नाम पर ठगे 1,98,716 रूपये, क्राइम ब्रांच ने कराए वापस

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले एवं सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट व हैकिंग करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।

इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल की टीम द्वारा आवेदक दीपक निवासी इंदौर से फ्राड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि आवेदक के मोबाइल पर बिजली बिल तत्काल अपडेट करने अन्यथा बिजली कनेक्शन काटने के संबंध में फर्जी मैसेज ठग द्वारा भेजा गया था,भेजे गए फर्जी मैसेज में ठग द्वारा संपर्क नंबर दिया गया था, जिस पर आवेदक के द्वारा बिजली विभाग का नंबर समझकर कॉल किया और ठग व्यक्ति ने आवेदक के मोबाइल पर Quicksupport App डाउनलोड करवाते हुए झूठे विश्वास में लेकर बिल अपडेट करने का बोलकरआवेदक के HDFC bank अकाउंट से 10 रुपए ऑनलाइन पेमेंट करवाते हुए ठग द्वारा बैंकिंग जानकारी प्राप्त कर आवेदक के खाते से कुल 1,98,716/– रुपए आहरित कर उक्त राशि को किसी अन्य बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर की थी ठगी की गई थी।

Also Read : Indore News : डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत, कलेक्टर ने दिए नर्सिंग होम तुरंत सील्ड करने के निर्देश

जिसपर क्राईम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन सहित अन्य सभी आवश्यक जानकारी लेकर संबंधित बैंक से संपर्क कर ठग द्वारा आवेदक की आहरित राशि 1,98,716/– सकुशल वापस कराई गई।

आमजन को सूचित किया जाता है की किसी भी अंजान नंबर से बिजली बिल भुगतान करने या बिल अपडेट करने व कनेक्शन काटने संबंधी मैसेज आने पर कभी भी दिए गए नंबर पर संपर्क न करे एवं कॉल आने पर विश्वास न करे। साथ ही ठगो के द्वारा भेजी गई लिंक या Quicksupport, Anydesk, Alpemix, Teamviewer, Rustdesk आदि रिमोट एक्सेस ऐप डाउनलोड न करे अन्यथा आप ठगी का शिकार हो सकते है। इस प्रकार की ठगी होने पर अपने संबंधित थाने पर या क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन नंबर 704912–4445 पर कॉल कर सूचित करें।

Also Read : Indore News : विकास यात्रा में दिव्यांगजनो को 26 लाख रुपये की सौगात