इन्दौर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 24 जुलाई को, 350 से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर। एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय इन्दौर में 24 जुलाई 2024 बुधवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 04 बजे तक आयोजित होगा। यह मेला जिला रोजगार कार्यालय व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के पास, 10 पोलोग्राउन्ड इन्दौर में आयोजित होगा।

उप संचालक रोजगार श्री पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि इस रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कम्पनियों इक्वीटास स्माल फाईनेन्स, दैनिक भास्कर, विक्ट्री टर्मीनल, श्याम टाटा मोटर्स, शैफाली बिजनेस सोल्यूशन, जॅस्टडॉयल, बी-एबल आदि के प्रतिनिधि उपस्थित होकर करीब 350 से अधिक पदों पर भर्ती करेंगे। इन पदों में प्रमुख रूप से सेल्स एक्जिकिटीव टेलीकॉलर, सर्वेयर, मोबलाईजर, टेक्नीशियन, कम्यूटर ऑपरेटर, बैक आफिस, ड्रायवर, सुरक्षा गार्ड, हैल्पर आदि शामिल है। बेरोजगार युवाओं से साक्षात्कार लेकर कम्पनियों के प्रतिनिधि प्रारम्भिक रूप से युवाओं का चयन करेंगे। आवेदकों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच हो तथा शैक्षणिक योग्यता 8वीं से लेकर स्नातकोत्तर किसी भी विषय में उत्तीर्ण हो आवश्यक है। तकनीकी योग्यता प्राप्त आवेदक भी उक्त पदों हेतु रोजगार मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है। आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्रों की प्रतियों, पहचान प्रमाण-पत्र आधार कार्ड सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियों के साथ उपस्थित हो।