OMICRON का डर: सावधान! अब लॉक डाउन लगा सकती हैं ये सरकार

Piru lal kumbhkaar
Published on:

ब्रिटेन में रोज कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। और अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रहीं हैं। शनिवार को ब्रिटेन में कोरोना के 90,418 मामले सामने आए हैं। जबकि चिंता की बात ये है कि इन आंकड़ों में 10 हजार ओमिक्रॉन के केस है। ऐसे में कहा जा रहा हैं कि यूके के लिए डेल्टा के बाद अब ओमिक्रॉन भी खतरे की घंटी बन गया है। अब इस मामले में ब्रिटिश सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार समूह से लीक हुए ब्योरे को देख साफ समझा जा सकता है कि आने वाले समय में सरकार बड़े कदम उठाने वाली हैं।

खबर के मुताबिक, ब्रिटेन में इस समय लॉकडाउन के नियम बनाये जा रहे हैं। जिसमें ऑफिस के काम को छोड़कर किसी भी तरह की इनडोर मीटिंग की मंजूरी नहीं रहेगी, और रेस्टोरेंट को भी आउटडोर सर्विस तक ही सीमित कर देने की बात कही जा रहीं हैं। हालांकि इस सब के अलावा ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के पास एक दूसरा प्लान भी है। जिसमें हल्के प्रतिबंध से लेकर लॉकडाउन तक की बात शामिल है।