Omicron Variant: WHO ने दी राहत की खबर, वेरिएंट से नहीं हुई एक भी मौत

Share on:

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का नया ओमीक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) ने अब तक दुनिया के 38 देशों में दस्तक दे दी है। जिसके बाद से ही सभी एक बार फिर चिंतित हो गए है हालांकि राहत की बात यह है कि, इससे अभी तक एक भी मौत नहीं हुई है। दरअसल, इस बात की जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दी है। डब्ल्यूएचओ (WHO) ने शुक्रवार को कहा कि दुनियाभर में अधिकारियों ने ओमीक्रॉन को रोकने के लिए तेजी से कदम उठाए हैं। चेतावनी दी गई हैं ताकि इसे फैलने से रोका जा सके।

ALSO READ: Ujjain: कलेक्टर का एक्शन मोड, घरेलू उपयोग के 14 खाली गैस सिलेंडर जप्त

साथ ही संगठन ने कहा कि ओमीक्रॉन वैश्विक आर्थिक सुधार को नुकसान पहुंचा सकता है। अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने वेरिएंट के स्थानीय रूप से प्रसारित मामलों की पुष्टि की है। गौरतलब है कि, ओमीक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के कारण दक्षिण अफ्रीका में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में अब ये संख्या 30 लाख तक पहुंच गई है। डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह पता करने में हफ्तों लग सकते हैं कि वेरिएंट कितना संक्रामक है, क्या यह अधिक गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है और इसके खिलाफ वैक्सीन और इलाज कितना प्रभावी है। साथ ही डब्ल्यूएचओ के आपात निदेशक माइकल रयान ने कहा कि, ‘हम वो जवाब पता करने जा रहे हैं, जिन्हें हर किसी को जानने की जरूरत है।’

डब्ल्यूएचओ ने आगे कहा कि उसे फिलहाल ओमीक्रॉन से संबंधित मौत की कोई खबर नहीं मिली है। हालांकि नए वेरिएंट के प्रसार को लेकर ये चेतावनी दी है कि यह अगले कुछ महीनों में यूरोप के आधे से अधिक कोविड मामलों का कारण बन सकता है। वहीं दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा कि नया वेरिएंट वैश्विक आर्थिक सुधार को धीमा कर सकता है, जैसा कि डेल्टा ने किया था (Delta Variant). उन्होंने कहा कि, ‘इस नए वेरिएंट के आने से पहले ही, हम इस बात से चिंतित थे कि अभी जारी रिकवरी की गति में कुछ कमी हो रही है।’