नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ (Omicron) के 12 संदिग्ध मरीज मिले हैं। जिसके बाद सभी मरीजों को लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP) में भर्ती किया। मिली जानकारी के अनुसार, दो की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि, अन्य के जांच नतीजों का अभी भी इंतजार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 4 संदिग्धों ब्रिटेन, एक फ्रांस और एक नीदरलैंडस से लौटा था।
ALSO READ: Indore News : एग्जाम बिगड़ने पर 15 साल की छात्रा ने किया सुसाइड, लगाई फांसी
बता दें कि, राजधानी दिल्ली में आज यानी शुक्रवार को ‘ओमिक्रॉन’ संदिग्धों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। गौरतलब है कि बीते दिन तक LNJP में 8 मरीज भर्ती थे। वहीं सभी संदिग्घ मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। राजस्थान के जयपुर में भी शुक्रवार को एक ही परिवार को पांच लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। वहीं परिवार ने जानकारी दी कि उनके रिश्तेदार दक्षिण अफ्रीका से भारत आए थे। हालांकि फिलहाल, स्वास्थ्यकर्मियों ने परिवार को घर पर ही क्वारंटीन किया है और साथ ही सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।