इंदौर का सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट देखने पहुंचे गांधी नगर म्युनिसिपल कॉपोरेशन के अधिकारी, किया व्यवस्थाओं का अवलोकन

diksha
Published on:

Indore: स्वच्छता में लगातार पांचवीं बार नंबर वन इंदौर शहर की स्वच्छता एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को देखने के लिए देश के विभिन्न प्रदेश/शहर के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी आ रहे है, इसी क्रम में गुजरात राज्य के गांधी नगर म्युनिसिपल कॉपोरेशन उप महापौर प्रेमलशसिंह गोल तथा प्रशासनिक अधिकारी जिनमें अपर आयुक्त केशुव जेटवा, सुनिटेशन सुप्रीटेंटेड संदीप सिंह गोहिल, कंसटेंट राजीव रेडी, विमल शर्मा, शुभम वर्मा द्वारा आज डौर टू डोर कचरा संग्रहरण, जीटीएस प्लांट, देवगुराडिया स्थित टेचिंग ग्राउण्ड, एसटीपी प्लांट का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर उपयंत्री सौरभ माहेश्वरी, एनजीओ के गोपाल जगताप व अन्य उपस्थित थे।

Must Read- पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खबर, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन करने जा रहा है ये बदलाव

गुजरात राज्य के गांधी नगर म्युनिसिपल कॉपोरेशन उप महापौर प्रेमलशसिंह गोल तथा प्रशासनिक अधिकारी जिनमें अपर आयुक्त केशुव जेटवा, सुनिटेशन सुप्रीटेंटेड संदीप सिंह गोहिल, कंसटेंट राजीव रेडी, विमल शर्मा,  शुभम वर्मा द्वारा इंदौर शहर नगर निगम ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के प्रसंस्करण जैसे खाद, जैव-मिथेनाइजेशन, ऊर्जा से ऊर्जा, बायो-सीएनजी द्वारा ईंधन वाली सिटी बसों आदि के साथ एकीकृत तरीके से विभिन्न नवीन प्रथाओं को लागू करने के साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 द्वारा इंदौर को पांचवें वर्ष के लिए भारत का सबसे स्वच्छ शहर का दर्जा मिलने पर शहर द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों तथा शहर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के साथ आज प्रातः न्याय नगर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य, स्टार चौराहा स्थित जीटीएस सेंटर, टेªचिंग ग्राउण्ड उद्यान स्थित 400 टीपीडी मेकेनाईज्ड एमआरएफ प्लांट, 550 टीपीडी बायो सीएनजी प्लांट, 100 टीपीडी सी एंड डी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, वेस्ट बायोमेडिटेशन साईट, कबीटखेडी स्थित 245 एमएलडी एटीपी प्लांट, स्लज हाईजिनेशन प्लांट का अवलोकन किया गया। इसके साथ ही रात्रि में सयाजी होटल रोड में मेकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीन व 56 दुकान का भी अवलोकन किया जावेगा। साथ ही गांधी नगर म्युनिसिपल कॉपोरेशन दल द्वारा दिनांक 12 जुलाई 2022 को तथा सीटी बस आफिस स्थित आईसीसीसी कन्ट्रोल कमांड सेंटर का अवलोकन तथा सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट का प्रेजेटेशन देखा जावेगा।