‘बस आज की रात है जिंदगी’ गाने पर झूमते हुए गिरा अधिकारी, डांस करते समय अचानक हुई मौत, VIDEO वायरल

Share on:

भोपाल : जिंदगी को लेकर अक्सर आपने एक गाना तो सूना ही होगा ‘बस आज की रात है जिंदगी, कल हम कहां, तुम कहां…’ यह वाकई सच है। दरअसल, भोपाल से डाक विभाग के एक अधिकारी की मौत का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमे आप देखेंगे कि मध्यप्रदेश डाक परिमंडल कार्यालय में असिस्टेंट डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार दीक्षित डांस करते हुए नजर आ रहे है और कुछ ही देर में उनकी यह खुशियां मातम में बदल जाती है क्योंकि उनकी डांस के दौरान अचानक गिरने से मौत हो जाती है।

आपको बता दे कि मौत से पहले 55 साल के सुरेंद्र कुमार दीक्षित ने साथियों के साथ ‘अपनी तो जैसे-तैसे कट जाएगी, आपका क्या होगा जनाबे आली…’ गाने पर पहले जमकर डांस किया। इसके बाद ‘बस आज की रात है जिंदगी, कल हम कहां तुम कहां…’ पर डांस करने लगे । 1 मिनट 8 सेकेंड के VIDEO में वे खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं। आखिरी में अचानक जमीन पर गिर गए। हालांकि जैसे ही वह जमीन पर गिरे उन्हें साथियों ने तुरंत संभाला, परंतु वे उठे नहीं और मौत की नींद सो गए।

बताया जा रहा है कि भोपाल में 13 -17 मार्च के बीच डाक विभाग ने 34वां डाक नेशनल हॉकी टूर्नामेंट कराया था। इसके पश्चात् लिंक रोड नंबर-1 स्थित मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में 17 मार्च को फाइनल खेला जाना था। इसी की तैयारी के बीच मैच से पहले 16 मार्च की रात विभाग के कार्यालय परिसर में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, जिसमें सभी अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए और बड़ी ही धूमधाम से जश्न मना रहे थे. इसी दौरान दीक्षित भी अपने साथियों के साथ नाचने में लग गए और नाचते-नाचते ही गिरने से उनकी मौत हो गयी.

Man dies from heart attack dancing at cultural program in Bhopal MP

अब बात अगर दीक्षित के परिवार की करी जाए तो अचानक इनकी मौत से पूरे घर में मातम छाया हुआ है. घर ने दीक्षित की पत्नी और दो बेटियां है. वहीं दीक्षित के बड़े भाई भाई भूपेंद्र दीक्षित बड़वानी में नगर पालिका सीएमओ हैं। दीक्षित की अचानक मौत के बाद इसी दिन उनका सुभाषनगर विश्राम घाट पर अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें परिवार के अलावा डाक विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सभी अंतिम संस्कार में शामिल हुए उसके बाद टूर्नामेंट में पहुंचे और उन्हें मंच से भी याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।