बॉलीवुड में एंट्री ले रही हैं Nysa Devgan! पिता Ajay Devgan ने किया खुलासा

Shivani Rathore
Published on:

मुंबई : बॉलीवुड स्टार्स के डेब्यू करने की खबरें हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती है. अपने फोटो और वीडियो से लेकर पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर बात को लेकर आज कर बॉलीवुड स्टार किड्स का बोलबाला है. हाल ही में अजय देवगन (Ajay Devgan) की बेटी न्यासा (Nysa) भी सुर्खियों में बनी हुए हैं. वो अक्सर अपने बोल्ड फोटो के चलते सुर्खियां बटोरती रहती हैं. लेकिन इस बार खबर उनके बॉलीवुड डेब्यू की है. न्यासा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर अजय देवगन (Ajay Devgan) का बयान सामने आया है.

must read : साउथ के इस बड़े एक्टर ने किया महिला के साथ शोषण, इंडस्ट्री में मचा तूफ़ान

बता दें कि हाल ही में कई स्टार किड्स ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. सारा खान (Sara khan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के बाद अब शाहरुख खान की बेटी सुहाना और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. इसी बीच न्यासा देवगन (Nysa Devgan) के बॉलीवुड डेब्यु को लेकर उनके पिता अजय देवगन ने सभी को जानकारी देते हुए कई बातें कहीं हैं.

एक इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन ने बताया है कि यह जरूरी नहीं कि न्यासा बॉलीवुड में ही करियर बनाएं. अपने दोनों बच्चे न्यासा और युग को लेकर अजय देवगन ने कहा कि यह उन दोनों पर डिपेंड करता है कि वह क्या करना चाहते हैं. जरूरी नहीं वह बॉलीवुड में ही आए. वह जिस भी क्षेत्र में जाएं उसने मेहनत करें और नाम कमाएं. आगे उन्होंने कहा कि मैं और काजल हमेशा अपने बच्चों के साथ हैं.

must read : 😳सामने आई Nita Ambani की गहरी सच्चाई😱! Shahrukh Khan के बेटे से करतीं हैं बेहद प्यार🤯😱

इस दौरान यह तो क्लियर नहीं हुआ है कि न्यासा बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं या नहीं. लेकिन अजय देवगन की बातों से यह जरूर कहा जा सकता है कि अगर भविष्य में न्यासा बॉलीवुड में एंट्री लेती हैं तो उन्हें उनके पिता अजय देवगन का पूरा साथ मिलेगा.