पटरी पर आई आम जिंदगी, अब दिल्ली में मेट्रो और बस में खड़े होकर कर सकते है यात्रा

Share on:

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में अब स्थिति को देखते हुए DDMA ने बड़ा फैसला ले लिया है। अब दिल्ली मेट्रो और बसों में खड़े होकर यात्रा करने की भी मंजूरी दे दी गई है। अब दिल्ली मेट्रो के हर कोच में 30 यात्री खड़े होकर भी यात्रा कर सकेंगे, वहीं बसों की सीट क्षमता का 50 फीसदी यात्री खड़े होकर सफर कर सकेंगे।

ALSO READ: आंध्र प्रदेश: भारी बारिश के बाद मचा हाहाकार, 25 की मौत, 17 लापता

दरअसल, ये फैसला इसलिए लिया गया है जिससे ज्यादा अपने निजी वाहन को छोड़ पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। वही DDMA ने नोट जारी कर इस बात का उल्लेख किया। उसमे बताया कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। ऐसे में सड़कों पर ज्यादा वाहन चलने से स्थिति और बिगड़ सकती है. इसी वजह से DDMA ने खड़े होकर मेट्रो और बस में सफर करने की मंजूरी दे दी है.

इसके अक़वा नोट में बताया गया कि अब से अब दिल्ली मेट्रो में 100% सीटिंग कैपेसिटी के अलावा हर कोच में 30 यात्री खड़े होकर सफर कर सकेंगे। बता दें कि, केवल 100% सीटिंग कैपेसिटी के हिसाब से ही यात्रियों को यात्रा करने की इजाजत थी।