आंध्र प्रदेश: भारी बारिश के बाद मचा हाहाकार, 25 की मौत, 17 लापता

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश में कुछ दिनों से चल रही बारिश की वजह से भारी तबाही की स्थिति बनी हुई है। वहीं अब कई जगह से घरों के टूटने, मौतें और लापता की खबरें आ रही हैं। इसी कड़ी में राज्य के अनंतपुर जिले के कादिरी कस्बे में देर रात भारी बारिश के कारण एक पुरानी 3 मंजिला इमारत गिर गई। इस दुर्घटना में 3 बच्चों और एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। बता दें कि, ये दुर्घटना देर रात तीन बजे की है जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। इमारत के मलबे में अब भी 4 से ज्यादा लोग फंसे।

ALSO READ: राजस्थान में सियासी घमासान, गहलोत मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफ़ा

गौरतलब है कि आंध्रप्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। साथ ही बारिश की वजह से दुर्घटनाओं में पूरे राज्य में अबतक 25 मौतें हुई हैं जिनमें से कडपा में 13 और चित्तूर में 4 मौतें हुई हैं। इस आपदा में अब तक 17 लोग लापता हो गए हैं। बता दें कि, इस दौरान सार्वजनिक संपत्ति का अनुमानित नुकसान 8206.57 लाख रुपये है साथ ही 14237 लोगों को सुरक्षित बचाकर निकाला गया है।