देपालपुर पुलिस का नेक काम, रास्ता भटकी नाबालिग लड़की को परिजनों से मिलवाया

Pinal Patidar
Published on:
indore news

इंदौर: कस्बा देपालपुर में दिनांक- 18/10/2021 को रात करीब 10/00 बजे एक नाबालिग चमन चौराहा देपालपुर तेजाजी मंदिर पर अकेली बैठी थी जिसके बारे में जनप्रतिनिधि देपालपुर अजय आहूजा ने पुलिस को सूचना दी।

थाना प्रभारी मीना कर्णावत द्वारा भटकी नबालिग से चर्चा कर उसका सारा पता ज्ञात कर करने पर नाबालिग ग्राम हुन्डी थाना गंधवानी का होना पता चला, जिस पर गंधवानी थाना प्रभारी नीरज बरथरे से सम्पर्क कर वीडियो कॉलिंग कर उसके परिजनो से चर्चा करायी और उसे उसके परिजनो तक पहुंचाया।

जनप्रतिनिधि व पुलिस की सक्रियता से नाबालिग को उसका परिवार मिल गया। आम जनता द्वारा पुलिस की सक्रिय व संवेदनशील कार्यवाही की प्रशंसा की।

नाबालिग लड़की को उसके परिजनों में मिलाने में थाना प्रभारी देपालपुर मीना कर्णावत, थाना प्रभारी गधंवानी नीरज बरथरे जिला धार, उनि दीपक राठौर आर 857 राजपाल गुर्जर, महिला आर. 4150 आरती राजपूत, महिला आर. 668 गंगा नायरे का सराहनीय योगदान रहा।।