नितिन मेनन पहली बार वर्ल्ड कप के मैचों में करेंगे अंपायरिंग

Suruchi
Published on:

विपिन नीमा 

इंदौर। देश में जब भी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर का कोई बड़ा आयोजन होता है तो किसी न किसी रूप में उस आयोजन का इंदौर कनेक्शन निकल ही जाता है। अब आईसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट (WCC )को ही ले लीजिए। आगामी 5 अक्टूबर से आईसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच मैच से हो रही है । टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में इंदौर के नितिन मेनन ऑन-फील्ड अंपायर होंगे।

टूर्नामेंट के दूसरे दिन यानी 6 अक्टूबर को हैदराबाद में पाकिस्तान और नीदरलैंडस के बीच होने वाले मैच की लाइव कमेंट्री के लिए इंदौर के ही वरिष्ठ क्रिकेट कमेंटेटर और खेल समीक्षा डॉक्टर सुशीम पगारे को आल इंडिया रेडियो द्वारा चुना गया है। इस दिन सुशीम पगारे हैदराबाद से ऑल इंडिया रेडियो पर मैच की लाइव कमेंट्री करेंगे।वर्ल्ड कप के इस 13वें सीजन का संचालन 16 अंपायर करेंगे, जिसमें आईसीसी अंपायर्स के एलीट पैनल के सभी 12 सदस्य और आईसीसी इमर्जिंग अंपायर पैनल के 4 सदस्य शामिल हैं।

इंदौर की भूमिका मैदान में देखेगी और रेडियो पर सुनाई देगी

46 दिनों तक चलने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 48 मैच खेले जाएंगे।आईसीसी ने भले ही इंदौर के होलकर स्टेडियम को वर्ल्ड कप से दूर रखा हो, लेकिन वर्ल्ड कप में इंदौर की भूमिका मैदान पर भी दिखेगी और ऑल इंडिया रेडियो पर भी सुनाई देग।

पगारे की आवाज़ आल इंडिया रेडियो पर लाइव कमेंट्री में सुनी जा सकेगी

आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारत सरकार के उपक्रम प्रसार भारती नेटवर्क ने माचों के लिए वेन्यू से लाइव क्रिकेट कमेंट्री की विस्तृत व्यवस्था की है। प्रसार भारती नेटवर्क ने लाइव क्रिकेट कमेंट्री के लिए जिन कमेंटेटरों का चयन किया उसमें इंदौर के सुशीम पगारे भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक वर्ल्ड कप की दूसरे मैच में शहर के कमेंटेटर सुशीम पगारे की आवाज आल इंडिया रेडियो पर सुनाई देगी।

सुशीम अब तक 5 टेस्ट मैच, 11 वनडे इंटरनेशनल सहित रणजी ट्रॉफी,दुलीप ट्रॉफी,ईरानी ट्रॉफी सहित कुल 80 मैचों में कमेंट्री कर चुके हैं। उन्होंने एशियन खो- खो चेम्पियनशिप की भी डी डी स्पोर्ट्स पर लाइव कमेंट्री की है ।साथ ही विश्व के सबसे बड़े मेले कुम्भ के शाही स्नान की भी रेडियो पर उन्होंने कमेंट्री की है।विश्व कप क्रिकेट के तहत 6 अक्टूबर को हैदराबाद में होने वाले पाकिस्तान-नीदरलैंड्स मैच में उन्हें कमेंट्री करते सुना जा सकता है। प्रसार भारती ने विश्वकप क्रिकेट के मैचों की सीधे वेन्यू से कमेंट्री की व्यवस्था की है। कमेंट्री का प्रसारण सैटेलाइट के माध्यम एशिया-प्रशांत और अफ्रीका तक सुना जा सकेगा। सुशीम के लिए यह पहला अवसर है जब वे वर्ल्ड कप जैसे सबसे बड़े इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट की कमेंट्री करेंगे।

वर्ल्ड कप में फील्ड अंपायर के लिए भारत से केवल मेनन

आईसीसी ने वर्ल्ड कप के मैचो लिए जिन 16 फिल्ड अंपायरों को चुना गया है उनमे भारत के एकमात्र अंपायर इंदौर के नितिन मेनन का चयन हुआ है। इंदौर के नितिन मेनन और श्रीलंका के कुमार धर्मसेना पांच अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड के पहले मैच में मैदानी अंपायर की भूमिका निभाएंगे। इंदौर के लिए बड़ी बात यह है की आईसीसी अंपायरों की सूची में शामिल होने वाले एकमात्र वे भारतीय अंपायर है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले विश्व कप के पहले पहले मैच में जब नितिन मेनन मैदान में अम्पायरिंग के लिए उतरेंगे तब उनके नाम एक नया रिकॉर्ड क़ायम होगा। 40 वर्षीय नितिन मेनन दुनिया के सबसे कम उम्र के अंपायर होंगे ।