NEET Result : अक्टूबर की इस तारीख को जारी हो सकता है नीट का परिणाम

Ayushi
Published on:

मेडिकल कालेजों में प्रवेश के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा देना जरुरी होता है। ऐसे में जिन भी विद्यार्थी ने इस परीक्षा की एग्जाम दी है अब उसका परिणाम आने वाला है। बताया जा रहा है कि 30 अक्टूबर को इसका परिणाम जारी किया जा सकता है।

इसको लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की परीक्षाओं के बाद उत्तर पुस्तिका जारी होने के एक से दो सप्ताह में परिणाम जारी हो जाते हैं। नीट यूजी के परिणाम जारी करने को लेकर एनटीए से फिलहाल कोई तारीख घोषित नहीं की गई है लेकिन दिपावली के पहले परिणाम जारी हाे सकते हैं।

जानकारी के मजुताबिक, पिछले वर्ष नीट का कटआफ स्कोर जनरल कैटेगरी के लिए 720-147 था जो कि 50वें पर्सेंटाइल के बराबर था। साथ ही एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नीट कटआफ स्कोर 146-113 की सीमा में था जो 40वें पर्सेंटाइल के बराबर था।

इसको लेकर परीक्षा के विशेषज्ञ विजित जैन का कहना है कि इस वर्ष भी पिछले साल की तरह ही कटआफ रह सकता है। एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा के लिए नीट यूजी के लिए आवेदन करने के लिए आनलाइन विंडो फिर से खाेल दी है। प्रतिभागी 26 अक्टूबर रात 11.50 बजे तक पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

बता दे, विशेषज्ञों का कहना है कि परिणाम का इंतजार कर रहे विद्यार्थी बार-बार एनटीए की वेबसाइट खाेल रहे हैं। इससे समय खराब हो रहा है। एनटीए परिणाम जारी होने के बाद ईमेल के माध्यम से खुद जानकारी दे देता है इसलिए विद्यार्थियों को परिणाम को लेकर किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है।