Modi Oath ceremony Live : ‘मैं शपथ लेता हूं…’तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति मुर्मु ने दिलाई शपथ

srashti
Updated on:

नरेंद्र मोदी कुछ देर में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। कयास हैं कि मोदी के साथ करीब 63 मंत्री शपथ ले सकते हैं। मोदी शपथ के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं। 7 देशों के लीडर्स के अलावा देश के फिल्म स्टार भी इस समारोह में पहुंचे। इनमें अक्षय कुमार, शाहरुख खान, विक्रांत मेसी और राजकुमार हिरानी शामिल हैं। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी दिखे।

मोदी ने रविवार सुबह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे अटल जी की समाधि और नेशनल वॉर मेमोरियल गए। सुबह मोदी ने अपने आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ मीटिंग की। पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं, उनके साथ 71 मंत्री और शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने मोदी को पीएम पद की शपथ दिलाई।

राष्ट्रपति भवन में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी

Narendra Modi Oath Ceremony: शपथ ग्रहण समाराह में पहुंचे ट्रांसजेंडर

Narendra Modi Oath Ceremony: कई दिग्गज नेता पहुंचे राष्ट्रपति भवन

Narendra Modi Oath Ceremony: भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी के साथ नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे

Narendra Modi Oath Ceremony: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे

Narendra Modi Oath Ceremony: श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे।

Narendra Modi Oath Ceremony: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन में मौजूद हैं।

Narendra Modi Oath Ceremony: अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी भी मौजूद

Narendra Modi Oath Ceremony: अक्षय कुमार भी शपथ ग्रहण में पहुंचे