नगर निगम चुनाव परिणाम: जानें इंदौर के 85 वार्डों में किसने किसको दी मात, किस प्रत्याशी को मिले कितने वोट

diksha
Published on:

Indore: भाजपा के पुष्यमित्र भार्गव इंदौर के नए महापौर बन गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के संजय शुक्ला को 134294 बोर्ड से मात दी है. भार्गव को 592519 वोट मिले जबकि संजय शुक्ला को 459562 वोट मिले है. महापौर पद के लिए 2629 डाक मतपत्र आए थे जिसमें पुष्यमित्र को 337 और संजय शुक्ला को 797 वोट मिले. जबकि 411 वोट कर दिए गए. महापौर के बोर्ड की काउंटिंग 32 राउंड में पूरी की गई. इसमें ईवीएम का एक भी वोट रिजेक्ट नहीं हुआ. 6032 वोट नोटा पर भी डले हैं.

इंदौर नगर निगम में सभी वार्डों की स्थिति स्पष्ट हो गई है. 85 में से 64 वार्ड में भाजपा 19 पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है और दो निर्दलीय पार्षद बने हैं. एआईएमआईएम और आम आदमी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिल पाई है. 2015 के चुनाव में भाजपा को 65 सीट मिली थी इस बार भाजपा और कांग्रेस दोनों को भी एक-एक सीट का नुकसान झेलना पड़ा है.

Must Read- इंदौर: चुनाव में हार के बाद निराश दिखे संजय शुक्ला, बोले- गलती सुधारने का मिला मौका