आलिया के कोरोना संक्रमित होने पर परेशान हुई मम्मी, सोशल मीडिया पर व्यक्त की भावनाएं

Ayushi
Updated on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों कोरोना का काफी ज्यादा खतरा फैला हुआ है। आए दिन कोई ना कोई एक्टर और एक्ट्रेस इसकी चपेट में आ रहे हैं। दरअसल, महाराष्ट्र में कोरोना की नई लहार शुरू हो चुकी है ऐसे में संक्रमण का फैलना आम बात नहीं है। बॉलीवुड के कई स्टार्स भी आते जा रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं।

जिसके बाद उनकी मम्मी की टेंशन बढ़ गई। ऐसे में आलिया की मम्मी वेट्रेन एक्ट्रेस सोनी राजदान ने एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने इस महामारी को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की है। उन्होंने लिखा है कि यह कोई साधारण लहर नहीं हैं। यह हर जगह है। हमारे घरों में, हमारे बालों में भी मौजूद है। मुझे चिंता हो रही है।

यह कोई साधारण लहर नहीं है। पता नहीं कैसे चलेगा..हम कैसे देखभाल करें। यहां-वहां हर जगह फैला हुआ हैं। यह हर जगह है। यह हर जगह है। इसके अलावा सोनी ने राना अयूब के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा सहमत, ईमानदारी से यह बस से बाहर है। ये ट्वीट राना अयूब ने कोरोना को देखते हुए लिया है।

पिछले दिनों एक के बाद एक लगातार कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी इसके शिकार होते जा रहे हैं। संजय लीला भंसाली,रणबीर कपूर, फातिमा सना शेख, बप्पी लहरी,मिलिंद सोमन समेत कई स्टार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन की फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज के लिए तैयार हैं।