Tejaswi Prakash और Karan Kundra का वीडियो आया सामने, फैंस बोले गर्लफ्रैंड हो तो ऐसी

Pinal Patidar
Published on:
Tejaswi Prakash, Karan Kundra, Tejran, Big Bose, Best Couple, Bollywood News, Naagin, Naagin 6, Television Show,

मुंबई: सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली जोड़ी जिसे लव बर्ड्स, तेजरण के नाम से अपनी पहचान बना ली है। जी हां हम बात कर रहे हैं करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की, इन दिनों सोशल मीडिया पर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।  इस वीडियो को देखकर तेजरण फैंस भी रोमांटिक हो गए। वीडियो को देखकर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने तो यह भी लिखा कि- कपल हो तो ऐसे। अन्य यूजर ने लिखा – गर्लफ्रैंड हो तो ऐसी।

Must Read- नेशनल टीवी पर रोमांटिक हुए Karan Kundrra ने Tejaswi Prakash को किया Kiss, शर्माने लगी एक्ट्रेस

वीडियो में दिख रहा है कि करण और तेजस्वी भीड़ के बीच है और कारण को बहुत पसीना आ रहा है जिसके बाद तेजस्वी ने बेझिझक करण के मुंह पर हाथ फेरते हुए पसीना साफ किया इतना ही नहीं उसके बाद उनके बाल जमाती हुई भी नजर आई। जिसके बाद करण भी तेजस्वी से बहुत इम्प्रेस हो जाते है और तेजस्वी को गले लगा लेते हैं।  इस वीडियो को देखकर फैंस बहुत खुश है, तेजरण को बहुत प्यार भी दे रहे हैं। जैसे यह वीडियो के वायरल हो रहा है लोगों का दिल जीत रहा है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

तेजरण को साथ मे कई बार देखा गया है, दोनों हमेशा साथ रहकर अच्छा टाइम एक-दूसरे के साथ बिताते हैं। हाल ही है में करण ने द खतरा खतरा शो में तेजस्वी को सबके सामने किस भी किया था। दोनों एक दूसरे के बेहद करीब हैं, बिग बॉस के घर मे मिले तेजरण, घर से बहार आने के बाद भी साथ हैं। हालांकि फैंस तेजरण को बहुत पसंद करने लग गए हैं, तेजस्वी फिलहाल नागिन 6 में है और करण एक शो को होस्ट कर रहें हैं।