मुंबई: रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग, एक की मौत, कई लोग फंसे

ashish_ghamasan
Updated on:

मुंबई। मुंबई। मुंबई के कुर्ला इलाके की एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लगने कि जानकारी सामने आई है, जिसमे बताया जा रहा है कि, एक शख्स की मौत हो गई है जबकि कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं। लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, यह आग इमारत की चौथी मंजिल से लेकर 10वीं मंजिल तक लगी है।

मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि, फायर ब्रिगेड की टीम और अधिकारियों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इमारत में फंसे हुए लोगों को बचा लिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पहुंची फायर ब्रिगेड़ की टीम ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया है।

आग बिल्डिंग के चौथी मंज़िल से शुरू होकर दसवीं फ्लोर तक फैल गई थी। यह इमारत 12 मंजिले की है। इस हादसे में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत भी हो गई। इस महिला का नाम शकुंतला रमानी बताया जा रहा है।