आज से स्कूटी पर सवार होंगी MP की महिला पुलिसकर्मी, 250 दोपहिया वाहनों को सीएम ने दिखाई हरी झंडी

Share on:

MP News: मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान इन दिनों विकास पर्व मना रहे हैं, जिसके तहत व प्रदेश के जागता जिलों में भ्रमण करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वे जनता को कई बड़ी सौगात भी देते हुए नजर आए अब तक सीएम शिवराज करोड़ों रुपए के शिलान्यास और भूमि पूजन कर चुके हैं।

इतना ही नहीं आगामी चुनाव को लेकर वे कई बड़ी घोषणा कर चुके हैं। लेकिन आज उन्होंने महिला पुलिस 250 दोपहिया वाहनों की चाबियां सौंपी है, ताकि महिला अपराध को प्रदेश में कम किया जा सके। भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित हुए समारोह में मुख्यमंत्री ने महिला पुलिस को स्कूटी की चाबी सौंपी।

इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लगातार प्रदेश की पुलिस को सशक्त और संसाधन युक्त बनाया जा रहा है। बता दें कि, प्रदेश के जागते तालों में संचालित की जा रही 950 ऊर्जा महिला हेल्पडेस्क को लगातार सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है ऐसे में संसाधन की कमी ना हो ऐसा में दोपहिया वाहनों की चाबी सौंपी गई।


जिससे महिला पुलिस बल को किसी भी घटना स्थल पर पहुंचने में आसानी प्राप्त होगी। इतना ही नहीं स्कूटी के माध्यम से किसी भी स्थान पर आसानी से जाया जा सकता है एवं शिवराज सिंह चौहान ने खुद चाबियां रोकते हुए हरी झंडी दिखाकर सभी महिला पुलिस बल को रवानगी दी।