मौसम विभाग ने सोमवार को ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, मुरैना और भिंड में कहीं-कहीं सामान्य वर्षा के आसार जताए थे। इनके अतिरिक्त अलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भी वर्षा की आशंका जताई हैं। नीमच और मंदसौर जिले के कई क्षेत्रों में रविवार रात को जमकर वर्षा हुई। कई इलाकों में ओले भी गिरे।
बादल छंटने और रविवार को हवा का रुख उत्तरी होने के कारण सोमवार को मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम टेंपरेचर में भारी कमी दर्ज की गई। सबसे कम चार डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर दतिया में दर्ज किया गया। दतिया में शीतलहर भी रही। घना काला कोहरा बने रहने की वजह से सबसे कम 50 मीटर दृश्यता जबलपुर में रही।
Also Read – एजुकेशन सेक्टर को लेकर बजट में होने जा रहा ये बड़ा ऐलान, 2 दिन बाद होंगे कई सारे बदलाव
हवा की गति 12 किमी प्रति घंटा बनी है
पूर्व उच्च मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि मौजूदा स्थिति में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उसके आसपड़ोस में बना हुआ है। जिसे असर से हवा का रुख दक्षिणी एवं दक्षिण-पूर्वी बना हुआ है। हवाओं के साथ अरब सागर से मिल रही नमी की वजह से बादल छाने लगे हैं। इसके चलते रविवार को उत्तरी मध्यप्रदेश के जिलों में बारिश होगी। बादल छाने के कारण रात के टेंपरेचर में वृद्धि होगी, हालांकि राजधानी में हाल ही में मौजूद हालात में हवा का रुख उत्तरी बना हुआ है। साथ ही हवा की गति भी तक़रीबन 12 किलोमीटर प्रति घंटा बनी हुई है। इस वजह से राजधानी में रविवार को न्यूनतम टेंपरेचर में गिरावट होगी।
इन शहरों में वर्षा के आसार
- भोपाल में सुबह एयरपोर्ट पर visibility 200 मीटर रही।
- मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मौजूदा में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के नजदीक बना हुआ है।
- जिसके आसार से हवा का रुख बदलकर दक्षिणी एवं दक्षिण-पूर्वी हो गया है।
इन जिलों में टेम्परेचर में कमी
- मौसम एक्सपर्ट्स एसएन साहू ने बताया कि पिछले 24 घंटों के बीच मध्यप्रदेश के सभी संभागों के जिलों में वेदर मुख्यत: शुष्क रहा।
- शनिवार को रीवा, सागर और ग्वालियर संभागों के जिलों में न्यूनतम टेंपरेचर में खास कमी आई।
- भोपाल, शहडोल एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में टेंपरेचर बेहद गिरे एवं शेष संभागों के जिलों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ।
- पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम का हाल।
- पिछले 24 घंटों के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश और गुजरात के कुछ भागों में साधारण बारिश हुई।
- दक्षिण पूर्व राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तरप्रदेश और बिहार में कम से कम टेंपरेचर 3 से 5 डिग्री तक गिर गया।
- राजस्थान और हरियाणा के अलग-अलग क्षेत्रों में शीत लहर के आसार बने रहे।
- नमी आने से रविवार को ग्वालियर, चंबल, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं एवं राजगढ़ जिले में बरसात होने की स्थिति बनी रही।
देश के अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट मौसम के मुताबिक अगले 24 घंटों के बीच गुजरात और पूर्वी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में तेज़ बरसात होने के आसार बने हुए है। गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में मध्यम वर्षा और भीषण बर्फबारी संभव है। वहीं रविवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी यूपी, राजस्थान, उत्तर और पश्चिम मप्र और गुजरात में तेज गरज के साथ तेज़ बरसात हो सकती है।