MP: पूरे प्रदेश में GST के विरोध में बंद रहेगा कपड़ा बाजार

Akanksha
Published on:

इंदौर। जीएसटी (GST) बढ़ाने के विरोध (against) में आज इंदौर (Indore) सहित पूरे प्रदेश (State) का कपड़ा बाजार (textile market) बंद रहेगा। आपको बता दें कि, आगामी 1 जनवरी से कपड़ा महंगा हो जाएगा। इस पर अब 5 के बजाय 12 प्रतिशत जीएसटी (GST) लगेगा। जिसको लेकर व्यापारी पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं हालांकि अभी तक उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल पाया है। इसी कड़ी में आज बड़ी कपड़ा मंडियां (textile markets) बंद रहेंगी।

ALSO READ: PM की इच्छा सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले सेक्टर को बर्बाद करने की- संजय शुक्ला

गौरतलब है कि, राजधानी दिल्ली, दक्षिण भारत और सूरत के कपड़ा मार्केट बंद रहेंगे, जिससे बड़े स्तर पर व्यापार (business) प्रभावित होगा। जीएसटी संघर्ष समिति के संयोजक रजनीश चौरडिय़ा, प्रचार संयोजक अरुण बाकलीवाल ने बताया कि हम भी दूसरे राज्यों की मंडियों को समर्थन देते हुए आज एक दिन के लिए कपड़ा बाजार बंद रखेंगे। साथ ही सहयोगी व्यापारी एसोसिएशन भी बाजार बंद रखेगी। बता दें कि, इंदौर के साथ-साथ पूरे प्रदेश का कपड़ा बाजार बंद रहने से करोड़ों रुपए का व्यापार प्रभावित होगा।

साथ ही व्यापारियों ने कहा कि इंदौर में इंदौर रेडीमेड वस्त्र निर्माता संघ, सीतलामाता बाजार, सांठा बाजार, नलिया बाखल, शक्कर बाजार, मालवा मिल जैसे कपड़ा मार्केट (संघा, सीतलामाता बाजार, संथा बाजार, नालिया बाखल, शुगर बाजार, मालवा मील) ने भी बंद में सहयोग करने को कहा है।