धौनी स्टेशन पर तीन एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव, नियमित स्टॉपेज के लिए जरूरी है टिकट खरीदना

Author Picture
By Pratik ChourdiaPublished On: September 10, 2025

बांका जिले के धौनी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड पर तीन महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को रेलवे ने मंजूरी दे दी है। इनमें गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, गोड्डा-रांची एक्सप्रेस और गोड्डा-टाटानगर एक्सप्रेस शामिल हैं।


रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इन ट्रेनों का ठहराव दुर्गा पूजा के दौरान शुरू होने की संभावना है। हालांकि, इन ट्रेनों का नियमित ठहराव तभी सुनिश्चित होगा जब यात्रियों द्वारा धौनी स्टेशन से टिकट खरीदकर यात्रा की जाएगी। राजस्व की यह भूमिका ठहराव बनाए रखने के लिए अहम मानी जा रही है।

स्थानीय लोगों और रेलवे संघर्ष समिति ने इस निर्णय का स्वागत किया है, लेकिन कुछ लोग कविगुरु एक्सप्रेस के ठहराव की स्वीकृति न मिलने से नाराज भी हैं।

धौनी स्टेशन पर लंबे समय से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर आंदोलन और धरना चल रहा था, जिसका परिणाम यह मंजूरी है। स्टेशन मास्टर संतोष कुमार भगत ने तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की सूचना की पुष्टि की है।

रेलवे ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि टिकट बिक्री अपेक्षित स्तर पर नहीं पहुंचती है तो भविष्य में इन ट्रेनों का ठहराव खतरे में पड़ सकता है। इससे पहले राजेंद्र नगर इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव भी कम टिकट बिक्री के कारण संकट में पड़ा था, लेकिन स्थानीय जागरूकता अभियान के कारण वह बचा रहा।