नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध के विरोध में बढ़ा तनाव, भारत-नेपाल सीमा पर भारतीय जवानों ने नेपाल सेना को भोजन पहुंचाया

Author Picture
By Pratik ChourdiaPublished On: September 10, 2025

नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद वहां के युवाओं का विरोध आंदोलन तेज हो गया है। यह विरोध प्रदर्शन शुरू में शांतिपूर्ण था, लेकिन धीरे-धीरे हिंसक हो गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान लगभग 500 बाइक सवार प्रदर्शनकारी भारत-नेपाल सीमा तक पहुंच गए और महाराजगंज जिले के समीप रुपंदेही के बेलहिया क्षेत्र में भंसार कार्यालय को आग के हवाले कर दिया। इस घटना ने सीमा क्षेत्र में तनाव और बढ़ा दिया।


सीमा पर फैले तनाव को देखते हुए भारतीय सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क रहे। भारत-नेपाल बॉर्डर पर आवाजाही पूरी तरह से थम गई और हालात सामान्य से बिल्कुल अलग दिखने लगे। इसी बीच, भारतीय जवानों ने मानवीय कदम उठाते हुए नेपाल के सुरक्षा कर्मियों के लिए बॉर्डर से भोजन भेजा, जो दोनों देशों के बीच दोस्ती और सहयोग की अनोखी मिसाल बनी।

सोनौली बॉर्डर, जो आम दिनों में लोगों और व्यापारिक गतिविधियों से भरा रहता था, अब सुनसान पड़ चुका है। सीमा पर आने-जाने वालों की संख्या लगभग समाप्त हो गई है और जो लोग आवागमन कर रहे हैं, उनकी कड़ी जांच की जा रही है। इस स्थिति का व्यापार पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है, जिससे दोनों देशों की आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। स्थानीय व्यापारी और आम लोग जल्द स्थिति सामान्य होने की उम्मीद कर रहे हैं।