MP News : नवंबर के अंत तक लागू कर दी जाएगी पुलिस आयुक्त प्रणाली

MP News (भोपाल) : इंदौर और भोपाल में पुलिस आयुक्त प्रणाली (Police commissioner system) को नवंबर माह के अंत तक लागू कर दिया जाएगा। इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। ऐसे में बस विधि विभाग के परिमार्जन और वित्त की अनुमति मिलने की देरी है।
#Indore और #Bhopal में महीने के अंत तक पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू कर दी जाएगी। दोनों ही महानगरों में 05-05 नोटिफिकेशन जारी कर पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लागू करेंगे। pic.twitter.com/BY5T8WcfWd
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 24, 2021
संबंधित खबरें -
जैसे ही ये अनुमति मिल जाएगी इसे लागू कर दिया जाएगा। पुलिस आयुक्त प्रणाली के चलते शहरों के सभी थाने आएंगे। साथ ही इसके अतिरिक्त ऐसे ग्रामीण थाने जिनमें आधा शहर और आधा ग्रामीण इलाका है वह भी इसके अंतर्गत ही रहेंगे।
Must Read : Kaal Bhairav Jayanti : काल भैरव की पूजा अर्चना से इन दोषों से मिलती है मुक्ति, राहु दोष होता है दूर