MP News: भारी बारिश की आशंका, 19 जिलों में जारी येलो अलर्ट

Akanksha
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश के 23 जिलों में पिछले 24 घंटे में तेज बारिश हुई। साथ ही बता दें कि, खंडवा जिले में सबसे ज्यादा 4 इंच बारिश दर्ज की गई है। वहीं, इंदौर-छिंदवाड़ा और सिवनी में 2 इंच पानी बरसा। इसके अलावा गुना, भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार सुबह से तेज बारिश का दौर जारी है। इसी कड़ी में अब मौसम केंद्र, भोपाल ने अगले 24 घंटे में 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। इन जिलों में 2.5 से 4.5 इंच तक बारिश हो सकती है। वहीं दूसरी ओर भोपाल में सुबह से रुक-रुककर तेज और रिमझिम बारिश जारी है।

ALSO READ: Indore News: घर मे घुसकर दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

साथ ही मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि, 27 सितंबर से कम दबाव का नया सिस्टम बन रहा है। प्रदेशभर में अक्टूबर के पहले सप्ताह तक हल्की और मध्यम बारिश जारी रहेगी लेकिन इससे पहले एक्टिव मानसून की वजह से प्रदेशभर में बारिश हो रही है। बता दें कि, अशोकनगर और सीधी में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग झुलस गए।

जानकारी के लिए बता दें कि, खंडवा में 4, इंदौर, छिंदवाड़ा और सिवनी में 2 इंच के करीब बारिश हुई। धार और नरसिंहपुर में 1.5 इंच, छतरपुर, रतलाम, दमोह और शाजापुर में बारिश का आंकड़ा 1 इंच के करीब पहुंच गया है। इसके अलावा होशंगाबाद के पचमढ़ी में पौन इंच पानी बरसा। वहीं, होशंगाबाद जिले में एवरेज आधा इंच बारिश हुई है। रीवा, बैतूल, रायसेन, खरगोन, उमरिया, ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, सागर, सतना और दतिया में भी बारिश दर्ज की गई।

ब्लू जोन वाले जिलों में नीमच, राजगढ़, आगर, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर और भिंड शामिल हैं। यहां पर सामान्य से अधिक बारिश हुई है। यानी इन जिलों में बारिश की स्थिति बेहतर है।