इंदौर – दिनांक 26 सितंबर 2021- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु, आपराधिक गतिविधियो में संलिप्त बदमाशों, विभिन्न प्रकरणों में फरार व इनामी आरोपियो की धरपकड़ हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इन्दौर पुलिस को प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है । इसके अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) श्री आशुतोष बागरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन- 03 इंदौर (पूर्व) श्री शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा दुष्कर्म के प्रकरण में फरार एक 5000 रू के इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
ALSO READ: Indore News: क्राइम ब्रांच ने नकली दवाइयां बेचने वाले मेडिकलो पर मारा छापा
थाना परदेशीपुरा पर दिनांक 11.09.2021 को फरियादिया ने थाना आकर लेखीय आवेदन दिया कि मेरे मोहल्ले के पास में ही सुरेश नाम का लडका रहता है, जिसे मैं जानती हूँ। जो मेरे घर के पास रहने वाली का रिश्तेदार है औऱ उसके घर आता रहता है तो मेरी पहचान हो गई थी। दिनांक 09.09.2021 को रात्रि लगभग 10.30 बजे सुरेश मेरे घर में घुस गया उस समय मैं लेटी हुई थी। तब सुरेश ने मेरा मुंह दबा कर और मेरी मर्जी के बिना जबरजस्ती मेरे साथ खोटा काम किया और भाग गया और जाते- जाते कहने लगा कि जो मैने तेरे साथ किया है अगर तुने किसी को बताया तो मैं तुझे जान से खत्म कर दूंगा। बाद में अगले दिन सुबह मैने अपनी बेटी को पूरी बात बताई हम काफी डर गये थे। तो बड़ी हिम्मत करके आज आए। फरियादिया रिपोर्ट पर थाना परदेशीपुरा पर अप.क्र. 697/2021 धारा 456,376,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त घटना पर आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी अशोक पाटीदार एवं टीम द्वारा सतत् सूक्ष्म निगाह रखी जा रही थीं। उक्त कुख्यात फरार इनामी आरोपी सुरेश पिता कन्हैयालाल गोखरेले उम्र 31 साल निवासी 155/11 लाल गली कोली मोहल्ला परदेशीपुरा इंदौर की तलाश आरोपी के घर व सम्भावित स्थानो पर की गई लेकिन आरोपी अपनी पहचान छिपाकर फरारी काट रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु
5,000/ रुपये का इनाम उद्घोषित किया गया था।
टीम द्वारा आरोपी की पतारसी की जा रही थी इसी अनुक्रम में आज सुबह ड्यूटी के दौरान डमरु उस्ताद चौराह पर गोपनीय तरीके से मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि भागीरथपुरा पुल के पास एक व्यक्ति छिपकर बैठा है जो अपने आप को छुपाना चाहता है, इस पर परदेशीपुरा थाना प्रभारी द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर तलाश शुरु की गई जैसे ही भागीरथपुरा पुल के पास पहुँचे तभी पुल के नीचे से एक व्यक्ति बाहर आते दिखा जिसे हमराही बल की मदद से घेरा बन्दी कर पकड़ा। जिसका नाम पता पूछने पर सुरेश पिता कन्हैयालाल गोखरेले उम्र 31 साल निवासी 155/11 लाल गली कोली मोहल्ला परदेशीपुरा इंदौर होना बताया तथा अपराध सदर के बारे मे पूछताछ करते जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा ।
गिरफ्तार आरोपी सुरेश एक शातिर बदमाश हैं, जिसके विरुद्ध रास्ता रोकना, मारपीट, अश्लील गालिया, चाकुबाजी , अवैध हथियार आदि धाराओ के कुल 08 मामले दर्ज होना पाये गये है ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी परदेशीपुरा निरी.अशोक पाटीदार, उनि शिवराजसिंह ठाकुर, प्र.आर.1210 रोशन यादव, आर.3071 संतोष तिवारी का सराहनीय योगदान रहा ।