Indore News: क्राइम ब्रांच ने नकली दवाइयां बेचने वाले मेडिकलो पर मारा छापा

Akanksha
Published on:

इंदौर -दिनांक 26 सितंबर 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया एवं इंदौर जिला कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा शहर मे नकली दवाईयाँ (औषधि ) बनाने एवं बेचने वालो को पकडने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर एवं अपर कलेक्टर डाँ. अभय बेडेकर जिला इंदौर के द्वारा इंदौर शहर में चल रहे नकली दवाईय़ाँ (औषधि) के कारोबार करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया गया था।

ALSO READ: MP: एंटी माफिया पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, अब जबलपुर में कसा सिकंजा

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्राँच व औषधि विभाग (ड्रग्स) की टीम को मेसर्स एबोट कंपनी के अधिक्रत ऐजेन्सी द्वारा डुपास्टोन टेबलेट व मुखबिर द्वारा PECAF-AZ , MOXIME-AZLB , GEFIX-AZLB , FINOZAX-LB TABLETS नकली /अमानक दवाईय़ों की सूचना मिली थी

क्राईम ब्राँच व औषधि विभाग द्वारा जितेन्द्र सोनी निवासी क्लर्क कालौनी इंदौर से डुपास्टोन टेबलेट की पर्चियाँ जप्त की गई जिसका औषधि विभाग द्वारा माननीय मुख्य न्यायायिक दण्डाधिकारी जिला इंदौर से कस्टडी आर्डर प्राप्त किया गया । जितेन्द्र सोनी के द्वारा पूछताछ मे शहनवाज खाँन द्वारा डुपास्टोन टेबलेट के वाँक्स 1600 रुपये प्रति वाँक्स की रेट मे देना बताया । पूछताछ में शहनवाज द्वारा दिल्ली के रामकुमार दुबे एवं आगरा के पवन मेडिकल से डुपास्टोन टेबलेट के वाँक्स 1200/- प्रति वाँक्स रुपये लेना बताया । डुपास्टोन टेबलेट एबोट्स कंपनी की कीमत मार्केट में 6100/- रुपये प्रति वाँक्स है । जिसके बाद औषधि विभाग द्वारा जितेन्द्र सोनी व शहनवाज खाँन पर बिना लाईसेंस के औषधि के विक्रय करने का परिवाद माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

ALSO READ: Indore Dubai Flight : 1 अक्टूबर से आयोजित हो रहा है दुबई एक्सपो, इंदौर के 10 हजार यात्री होंगे शामिल

जितेन्द्र सोनी व शहनवाज खाँन के कथनानुसार विभिन्न मेडिकल शिफा मेडिकल, अग्रवाल मेडिकल स्टोर , अनस मेडिकल , अन्नपूर्णा मेडिकल , न्यू अन्नपूर्णा मेडिकल , यश मेडिकल , आजाद मेडिकल , सादली मेडिकल , गुडलक मेडिकल , गजब मेडिकल , एवन मेडिकल , चिराग मेडिकल व सावरिया मेडिकल स्टोर दवा बाजार से औषधि विभाग द्वारा डुपास्टोन टेबलेट व PECAF-AZ , MOXIME-AZLB , GEFIX-AZLB , FINOZAX-LB TABLETS के सेंपल लिये गये । इन मेडिकलो द्वारा बिना बिल के दवाईयाँ खरीदकर महिलाओ के उपयोग मे आने वाली दवा डुपास्टोन टेबलेट व अन्य दवाईयाँ देते थे इन मेडिकल स्टोर मे विगत कई समय से अमानक स्तर के नकली दवाईयाँ (औषधि) को रखा जा रहा है एवं भंडारण कर विक्रय करके महिलाओ एवं जन स्वास्थ के खिलाफ खिलवाड़ किया जा रहा है।

PECAF-AZ निर्माता एम/एस प्रगति Remedies plot no 143 G.S. रोड लिंग उल्लू वाई गोवाहाटी असम , 781008 के 06 वाँक्स एवं औषधि MOXIME-AZLB ,निर्माता M/S DT.GEEPHARMA Pvt. Ltd. Plot no. 17 , sec9 , IIE SIDCUL हरिद्वार U.K. , 249403 के 04 वाँक्स आषधि ZEFIX-AZLB निर्माता M/S Symbiosis pharmaceuticals pvt .ltd. (plant-1) Symbiosis house सुखदेव रोड काला Amb- 173030 (H.P.) , FINOZAX-LB TABLETS निर्माता M/S A.N.D. Health cear ltd. Plot no. c 42 फोकल पाइंट मोहाली लिखा होना पाया ।

इन फर्मो का पता एकरुप होने के कारण व वाँक्स के अंदर अन्य पते की होने के कारण औषधि विभाग (ड्रग्स) द्वारा संदेह होने पर इन निर्माता कंपनियों की सत्यता जाँच करने हेतु इन्टरनेट के माध्यम से असम राज्य के खाद्य़ एवं औषधि प्रशासन की वेवसाइट FDA.ASSAM.GOV.IN पर उपलब्ध औषधि निर्माताओ की सूची को जाँचा गया जिसमे उक्त निर्माता फर्मो का नाम नही होना पाया गया व फर्म के प्रोपराईटर राकेश मुकाती पिता नंदलाल मुकाती मेसर्स द सावरिया 229 बी एलजी दवा बाजार इंदौर के दवारा आम जनता के साथ छल एवं धोखाधडी करने की मंसा से ऐसी दवाईयो का विक्रय एवं भण्डारण करके लोगों के जनस्वास्थ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था, जिस पर औषधि विभाग( ड्रग्स) के अधिकारी द्वारा थाना संयोगितागंज मे अप क्र. 345/21 धारा 420 भादवि कायमी कर विवेचना मे लिया गया है। मौके पर कार्यवाही पश्चात पाया गया कि उक्त फर्म द्वारा अन्य विभिन्न इंदौर व म.प्र. के मेडिकलो को सप्लाई किया जा रहा था
आज दिनांक 26 सितंबर 2021 को क्राईम ब्रांच इंदौर एवं औषधि विभाग (ड्रग्स) इंदौर द्वारा सावारिया मेडिकल इंदौर के नमूना कार्यवाही के साथ साथ PECAF-AZ , MOXIME-AZLB , ZEFIX-AZLB , FINOZAX-LB TABLETS के वाँक्स जब्त किये गये नमूने जांच हेतु भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आने पर और भी धारायें बढ़ाई जायेंगी।