भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने गुना ज़िले के बमोरी ब्लॉक के उकावद खुर्द गांव में एक आदिवासी युवक विजय सहरिया को गांव के दबंग व्यक्ति द्वारा मात्र पाँच हज़ार की उधारी नहीं चुकाने पर 3 वर्ष से बंधुआ मजदूर बनाए रखने और पैसे नहीं चुका पाने के विवाद में केरोसिन डालकर जिंदा जलाने की वीभत्स व दर्दनाक घटना सामने आने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस नृशंस हत्या की घटना को मृत्यु बताए जाने पर कड़ी आपत्ति लेते हुए कहा कि जब प्रदेश के मुखिया ही उक्त आदिवासी युवक की दर्दनाक वीभत्स हत्या की घटना को सामान्य मृत्यु बता रहे हैं तो उसी से समझा जा सकता है कि आखिर परिवार को न्याय कैसे मिलेगा ?
सलूजा ने बताया कि मृतक के मृत्यु पूर्व के वायरल वीडियो में भी उसने उसके साथ हुई घटना के बारे में बताया है और आरोपी का नाम भी लिया है, जिसके आधार पर पुलिस ने इस घटना को हत्या मान आरोपी को गिरफ्तार भी किया है।उसके बावजूद भी प्रदेश के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि स्व. विजय सहरिया की मृत्यु दर्दनाक है, मैं उन्हें श्रद्धांजलि व उनके परिवार को सांत्वना देता हूं ,मैं पीड़ित परिवार से मिलने स्वयं उनके गांव जाऊंगा।
अपने बयान में मुख्यमंत्री इस घटना की जांच कराने की भी बात कर रहे हैं। इसका मतलब मुख्यमंत्री शिवराज को दबंग द्वारा एक आदिवासी युवक की की गयी हत्या की घटना पर अभी भी विश्वास नहीं है इसीलिए वो इस विभत्स हत्या को मृत्यु बता रहे हैं।इसी से एक गरीब ,कमजोर ,आदिवासी युवक के साथ हुई दर्दनाक घटना पर मुख्यमंत्री व सरकार की संवेदनशीलता को समझा जा सकता है।इसी से समझा जा सकता है कि सरकार दबंग आरोपी को बचाने में लग गयी है।भाजपा सरकार के पिछले 15 वर्ष की बात करें या वर्तमान 7 माह की ,गरीब -दलित -आदिवासियों पर अत्याचार और उत्पीड़न की घटनाओं में कई गुना बढ़ोतरी हुई है , उन्हें किस प्रकार से क़र्ज़ के दलदल में फँसाकर उनका शोषण किया जाता है और यह घटना भी उसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।
कांग्रेस मांग करती है कि इस विभत्स हत्या की घटना के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो ,पीड़ित परिवार की हर संभव आर्थिक मदद की जावे और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए सभी आवश्यक कड़े कदम उठाए जाएं।