MP फिर हुआ शर्मसार, दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, मां को निर्वस्त्र घुमाया! जानें पूरा मामला

Share on:

मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है ऐसे में राजनीतिक पार्टियों हर वर्ग को साधने में लगी हुई है। लेकिन चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में एक के बाद एक आदिवासियों के साथ बर्बरता के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बता दें कि, प्रदेश पेशाब कांड के बाद से काफी हाईलाइट हो चुका है।

जिसके बाद अब एक और मामला मध्यप्रदेश के सागर से सामने आया है, जिसने एक बार फिर मध्य प्रदेश को हाईलाइट कर दिया है। जानकारी के लिए बता दे की मध्य प्रदेश के सागर में एक दलित युवक रिपीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। इतना ही नहीं जब बेटे को मार खाता देख मां उसे बचाने पहुंची तो मां के साथ भी निर्वस्त्र कर मारपीट की गई।

मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले ही मृतक की बहन के साथ घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों द्वारा छेड़छाड़ की गई थी। इस मामले में शिकायत दर्ज हुई थी। मामला दर्द होने के बाद आरोपियों द्वारा लगातार परिवार से राजीनामा करने को प्रेशर बना रहे थे। बात नहीं मानने पर इस घटना को अंजाम दिया गया।

बता दें कि, मामला सामने आने के बाद अब राजनीतिक दलों की भी इस मामले में एंट्री हो गई है और भाजपा पर निशाना सदा जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह पूरा घटनाक्रम खुरई देहात थाना क्षेत्र के बरोदिया नैनागिरी का है। यह पूरी घटना गुरुवार की है जब दलित युवक की दबंगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी बचाव में आई मां के साथ भी मारपीट की गई।

इस पूरे मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे घटनाक्रम में नौ नामजद और चार अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इतना ही नहीं कलेक्टर दीपक कार्य भी मौके पर पहुंच चुके हैं और कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

मृतक के परिवार वाले आप आरोपियों के घर तोड़ने की अपील कर रहे हैं। इस पूरे मामले को लेकर उम्र तक की बहन द्वारा जानकारी साझा की गई जिसमें उन्होंने बताया कि उनके घर उन्हीं के गांव के रहने वाले विक्रम सिंह कोमल सिंह और आजाद सिंह राजीनामा को लेकर आए थे। लेकिन मां ने पेशी के दिन राजी नामा करने की जानकारी उनको दी थी।

मां के राजीनामा की बात कहने के बावजूद भी वे धमकी देकर चले गए। आगे उन्होंने बताया कि उनका भाई सब्जी लेने के लिए जब मार्केट में गया तब उसके साथ रोक कर बारे में से मारपीट की गई उसने भाग कर अपने आप को बचाने की भी कोशिश की लेकिन दबंगों ने उसे इतना मारा कि उसने दम तोड़ दिया।

इतना ही नहीं आगे मृतक की बहन ने बताया कि भाई को बचाने जब मम्मी पहुंची तो मम्मी के साथ में भी मारपीट की और उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए मृतक की बहन ने बताया कि हाथ पर जोड़ने के बावजूद भी उन्होंने दोनों को नहीं छोड़ा जब पुलिस को फोन लगाने की कोशिश की गई तो फोन भी छुड़ा लिया गया। इस पूरे मामले में 41 वर्षीय मुख्य आरोपी विक्रम सिंह ठाकुर समेत 36 वर्षीय आजाद ठाकुर, 37 वर्षीय इस्लाम खान, 36 वर्षीय गोलू उर्फ सुशील कुमार सोनी, 28 वर्षीय अभिषेक रैकवार और 19 वर्षीय अरबाज खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी बरौदिया नौनागिर के रहने वाले हैं. पुलिस फरार आरोपी कोमल सिंह ठाकुर की तलाश कर रही है।