मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में मतदान पूरी तरह से सम्पन्न कराने के बाद इंदौर के नेहरू स्टेडियम आने वाले मतदान दलों का जोरदार स्वागत किया गया था। कल रात आठ बजे से मतदान दलों के आने का सिलसिला शुरू हो चूका था। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें सबसे पहले आने वाले दल का स्वागत स्टेडियम में ढोल ढमाकों और फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद धीरे-धीरे बसों से दल आने लगे। सभी के चेहरे पर मतदान संपन्न कराने का सुकून दिखाई दे रहा था।
सभी दलों ने अपनी-अपनी ईवीएम जमा करा दी थी, जिन्हें स्टेडियम के स्ट्रांग रूम में रखा गया है। evm मशीन को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। मतदानों की गिनती 3 दिसंबर को होना है। सभी ईवीएम को सुबह साढ़े 5 बजे सील किया गया है। मतदान सामग्री के साथ नेहरू स्टेडियम का स्ट्रांग रूम, अब 3 दिसंबर को मतगणना के दिन सुबह खुलेगा। इंदौर में हुए मतदान का ये अंतिम चार्ट भी सुबह ही हुआ तैयार किया गया है। मतदान प्रतिशत में थोड़ा और इजाफा हुआ है कुल 73.79 % रहा है। पिछले चुनाव से लगभग ढाई फीसदी ज़्यादा इस बार मतदान हुआ है.