MP Election 2023: प्रचार-प्रसार थमने के बाद घर-घर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, लाडली बहनों से कही यह बातें

bhawna_ghamasan
Published on:

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रचार प्रसार बुधवार शाम से थम चुका है। इसके बाद अब प्रत्याशियों के पास केवल घर-घर जाकर संपर्क करने का जरिया बचा है। इसके चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार सुबह सुनहरी बाग स्थित झुग्गी बस्ती पहुंचे और लाडली बहनों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।

इन सबके बीच शिवराज सिंह चौहान यहां रहने वाली बहन आशा शर्मा के घर पहुंचे और घर में उगाई गई सब्जियों से बनाया गया भोजन भी बहनों के साथ किया। इसके अलावा बहनों के परिवार में बच्चों से भी बातचीत कर उनकी शिक्षा सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

इसके बाद फिर सीएम टीलाजमालपुरा में रीता यादव, मोनिका यादव के घर पहुंचे और यहां भी उन्होंने भोजन किया मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बुधवार तक दिन-रात काम में जुटे थे, गुरुवार को फुर्सत में था बहनों ने बुलाया तो मिलने चला आया। इस तरह शिवराज सिंह चौहान कई बहनों के घर पहुंचे उन्होंने उनका हाल-चाल जाना और योजनाओं के बारे में जानकारी दी।