भोपाल। बुधवार को शिवराज सरकार के वित्त मंत्री (Finance Minister) जगदीश देवड़ा ने बजट (Budget) पेश किया लेकिन जैसे ही उन्होंने अपना बजट भाषण देने की शुरूआत की, वैसे ही विपक्षी दलों ने बीच में ही हंगाम खड़ा कर दिया। हालांकि उन्होंने बमुश्किल अपनी बात को पटल पर रखा बावजूद इसके विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की समझाईश हंगामा करने वाले विपक्षी विधायकों पर बेअसर ही रही।
शिवराज भी बोले- बैठ जाईए जरा
हंगामे को बढ़ता देख प्रदेश के सीएम शिवराजसिंह को भी बीच में बोलना पड़ गया। उन्होंने विपक्षियों अपनी जगह बैठकर बजट भाषण सुनने के लिए कहा, लेकिन कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ के साथ ही सज्जनसिंह वर्मा और अन्य कई विधायक अपनी सीट से खड़े होकर हंगामा करने लगे। शिवराज ने कहा आप सभी चूप हो जाईए क्योंकि ओर भी विधायक नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की जनता भी बजट भाषण को सुनना चाहती है। हंगामा खड़ा करने वाले विधायकों में बाला बच्चन भी शामिल थे।
Must Read : MP Budget 2022: इस साल के बजट में मिली कई सौगातें, चाइल्ड बजट भी किया गया पेश
कर्ज चढ़ाने के लिए सरकार दोषी
हंगामे के बीच ही बाला बच्चन के साथ सज्जनसिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने सूबे की शिवराज सरकार को घेरा और कहा कि प्रदेश में आज करोड़ों का कर्ज हो गया है और इसकी भरपाई करने के लिए जनता पर महंगाई थोपी जा रही है। विपक्षियों ने कहा कि आज प्रदेश तीन लाख करोड़ के कर्ज में डूबा हुआ है, लेकिन सरकार को कर्ज उतारने की बजाय कर्ज लेने में ही ध्यान है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो किसी दिन सरकार प्रदेश में विकास करने की बजाय कर्ज loan चुकाने में ही अपना समय पूरा कर देगी।
विपक्ष को पता होना चाहिए
सदन में हंगामा करने वाले विपक्षी दल के विधायकों को रोकने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन वे हंगामा करने से रूके नहीं। इसी बीच भाजपा सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्र ने कहा कि विपक्ष दलों को विरोध करने का पूरा हक होता है लेकिन क्या यह पता नहीं है कि भाषण खत्म होने के बाद ही विरोध करना चाहिए।
मध्य प्रदेश: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में बजट पेश करने से पहले अपने आवास पर पूजा की।
उन्होंने कहा कि, "जनता की उम्मीदों के अनुरूप ही इस बार का बजट होने वाला है।" pic.twitter.com/BtiLXXLVa5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2022
यहां पढ़ें पूरा बजट
- एमपी में खुलेंगे 22 नए चिकित्सालय महाविद्यालय
- प्रदेश में 3250 एमबीबीएस की होंगी सीटें
- भोपाल में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल कॉन्प्लेक्स
- जनजाति विकास निगम का गठन किया जायेगा
- इसके माध्यम से रोजगार की व्यवस्था होगी
- गायों की सेवा के लिये नई योजना बनाई जायेगी
- 11 नयें औद्योगिक केंद्र विकसित कियें जायेंगे
- इस साल बिजली सब्सिडी के लिए 2500 करोड़ का प्रावधान
- 13 हजार टीचर्स की होगी नियुक्ति
- उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क, सागर, शाजापुर, शहडोल, उज्जैन में सोलर प्लांट.
- बिजली के लिए 2500 करोड़ का प्रावधान
- अनुसूचित जनजाति के लिये 8 करोड़ की योजना
- मत्स्य उत्पादन बढ़ाने के लिए 50 करोड़ प्रस्तावित
- वन समितियों को आय का 20% दिया जायेगा
- किसानों के लिए 1 लाख 72 की राहत राशि
- कोई नया कर नहीं लगाया गया है
- भोपाल का ताजमहल निजी निवेशकों को दिया जाएगा
- रीवा का गोविंदगढ़ निजी निवेशकों को दिया जाएगा
- 360 नए सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे
- स्वास्थ्य के लिए 13642 करोड़ रुपये का प्रावधान
- उच्च शिक्षा के लिए 12करोड़ 47 लाख का प्रवाधान
- बिजली सब्सिडी के लिए 25 सौ करोड़ का प्रावधान
- जल जीवन मिशन के तहत हर घर पहुंचा पानी
- सड़क निर्माण के लिए 108 करोड़ का प्रावधान
- इस साल 4000 किमी की सड़क बनाई जाएगी