MP Board Topper: MP बोर्ड 10वीं में इंदौर के मृदुल पाल ने किया टॉप, दूसरे नंबर पर भी छाया शहर

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। इंदौर के मृदुल पाल ने हाईस्‍कूल में प्रदेश भर में टॉप रहे। वहीं इंदौर की ही प्राची गड़वाल दूसरे नंबर पर रही। परिणाम दोपहर 12.27 बजे मंडल मुख्‍यालय के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित ऑडिटोरियम में स्‍कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी किया।

छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं। इस साल बोर्ड ने रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की सूची भी जारी की है। 10वीं का रिजल्ट 63.29% रहा है। जो पिछले साल की तुलना में काफी अच्छा रहा है। हाईस्कूल में कुल 254 स्टूडेंट आए हैं। 10वीं की परीक्षा में 9 लाख 65 हजार परीक्षार्थी बैठे थे।

Also Read – KTM-Honda के छूटे पसीने! भारतीय बाजार में मौजूद है ये 300cc वाली सबसे दमदार Bike, देती है 33Kmpl की धाकड़ माइलेज

आज जारी किये हुए रिजल्ट में इंदौर के मृदुल पाल ने 10वीं में टॉप किया है। स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने कहा- 10th में प्रमोशन देने का निर्णय गलत रहा, इसलिए 12वीं का परिणाम पिछले साल की तुलना में ठीक नहीं रहा। विज्ञान-गणित समूह में होशंगाबाद के नारायण शर्मा पहले स्थान पर रहे। नारायण ने 488 अंक हासिल किए।