शादी के बाद सूरज नांबियार संग रोमांटिक हुई Mouni Roy, सामने आई Unseen तस्वीरें

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: January 28, 2022

Mouni Roy Marriage: टीवी की बहुत ही ग्लैमरस एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। इन दिनों मौनी रॉय अपनी शादी (Mouni Roy Marriage) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, हाल ही में मौनी की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें सूरज नांबियार संग मौनी का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है।

बता दें 27 जनवरी को मौनी रॉय ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग दो रीति रिवाजों से शादी कर ली है। सोशल मीडिया पर इस इंडियन वेडिंग की तस्वीरें काफी धूम मचा रही है। साउथ इंडियन ब्राइड बनीं मौनी रॉय बहुत ही खूबसूरत लग रही है। हालांकि फैंस काफी समय से मौनी को दुल्हन के गेटअप में देखने का इंतजार कर रहे थे। मौनी और सूरज को दूल्हा-दुल्हन के लुक में देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे है।

Also Read – Indore News : इंदौर की यातायात पुलिस, बस अब ओर नहीं ये काम

बता दें मौनी रॉय और सूरज ने साउथ इंडियन वेडिंग की है। शादी मलयाली रस्मों रिवाज से हुई है। वहीं मौनी तस्वीरों में साउथ इंडियन ब्राइड बनीं स्टनिंग ब्राइड लग रही है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मौनी व्हाइट कलर में रेड बॉर्डर की खूबसूरत साड़ी पहनी हुई नजर आई। अपने इस लुक को मौनी ने गोल्डन ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया है।

Also Read – Sara Ali Khan और Vicky Kaushal ने Indore के लोगो का किया शुक्रिया अदा, कहीं ये खास बात

जोड़े के साथ मौनी ने मांग टीका, माथा पट्टी, झुमके, चोकर सेट, टेंपल ज्वैलरी, गोल्डन कड़े, कमरबंद पहना हुआ है। शादी के मंडप से मौनी और सूरज की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही है। दोनों परफेक्ट कपल लग रहे है। वहीं सूरज की बात करें तो वह गोल्डन कुर्ता और सफेद लुंगी पहने हुए नजर आ रहे है।शादी में ही नहीं हल्दी और मेहंदी फंक्शन में भी मौनी रॉय स्टनिंग लगीं। मेहंदी में मौनी ने येलो लंहगा, बैकलेस ब्लाउज पहना था। उनका यह लुक काफी पसंद किया गया।