नगर पालिका परिषद सारंगपुर द्वारा नगर के विभिन्न वार्डो में मुख्यमंत्री अधोसंरचना फेस 3 के अंतर्गत लगभग 1करोड़ से ज्यादा की लागत के नगर के विभिन्न रोड़ों का भूमिपूजन माननीय विधायक कुंवर जी कोठार ने भाजपा पदाधिकारियों की उपस्थिति में किये।वार्ड क्रमांक 2 एवं 5 में सामूहिक रोड़,वार्ड 7,वार्ड क्रमांक 8 में बदलीपुरा मंदिर के सामने,वार्ड 17 तारागंज एवं वार्ड 16 तलेनी में विभिन्न रोड़ो के निर्माण के लिए भूमिपजन किया एवं कहा कि नगर के विकास के लिए भाजपा हमेशा प्रयासरत रहती है एवं लोगो की मूलभूत सुविधाओं में कोई कमी न रहे हमारा प्रयास यही रहेगा।नगर के विकास में जो भी सम्भव होगा हमारा प्रयास जारी रहेगा।
ALSO READ: MP: पूरे प्रदेश में GST के विरोध में बंद रहेगा कपड़ा बाजार
भूमिपूजन कार्यक्रम में वरिष्ठ अभिभाषक पी. एस मंडलोई,नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज पालीवाल,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरुलाल पुष्पद,पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष रामनारायण पुष्पद, गोपाल पाल, मंडल उपाध्यक्ष जुगल चौहान,दिनेश शर्मा,मंडल महामंत्री बाबू अहिरवार, शिवचरण पुष्पद, सत्यनारायण पुष्पद,मधुसूदन पुष्पद,विधायक प्रतिनिधि जी डी त्रिकार,दीप राज वैद्य,राकेश पुष्पद,योगेश माहेश्वरी, महेश पुष्पद तलेनी, नंदकिशोर पुष्पद,सुदर्शन पांचाल, पूर्व पार्षद पार्वती देवी राठौर, सतीश राठौर,महेश अहिरवार, कुलदीप राठौर,अमित गिरजे,पवन लाला, आकाश सूर्यवंशी, करण गिरजे,अनूप परमार,रघु जैन,राहुल माहेष्वरी,मुख्य नगरपालिका अधिकारी भामोलिया जी,विनोद गिरजे, लोकेश जाधव,गोकुल पुष्पद सहित नगर पालिका के इंजीनियर एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।