इंदौर: रोजगार मेले को मिला बेहतर प्रतिसाद, जिले के 227 युवाओं का नौकरी के लिये हुआ चयन

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: August 30, 2022

इंदौर: कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में इंदौर जिले के युवाओं को स्वरोजगार/रोजगार से जोड़ने के लिये मुहिम चलाई जा रही है। इसके तहत रोजगार मेला तथा रोजगार दिवस आयोजित करने का सिलसिला जारी है। इसी सिलसिले में आज एक दिवसीय लघु रोजगार मेला रोजगार कार्यालय में आयोजित किया गया।

इंदौर: रोजगार मेले को मिला बेहतर प्रतिसाद, जिले के 227 युवाओं का नौकरी के लिये हुआ चयन

Must Read- मुख्यमंत्री चौहान को मंत्री सिलावट ने भेंट की माटी के गणेश की मूर्ति, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

इंदौर: रोजगार मेले को मिला बेहतर प्रतिसाद, जिले के 227 युवाओं का नौकरी के लिये हुआ चयन

उप संचालक रोजगार पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि यह मेला जिला रोजगार कार्यालय और यशस्वी ग्रूप (पीपीपी पार्टनर) के सयुंक्त तत्वधान में आयोजित हुआ। इसमें निजी क्षेत्र की 07 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। मेले में 305 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया। उक्त कंपनियों के प्रतिनिधियों ने कुल 227 युवाओं का प्रारंभिक चयन सेल्स एग्जीक्यूटिव,डिलीवरी ब्वॉय, मार्केटिंग, और ऑपरेटर आदि पदों के लिए किया। मेले में जिन कंपनियों ने भाग लिया उनमें लोटस इलेक्ट्रॉनिक, अमय इंटरप्राइजेज, यशस्वी टेलेंट मैनेजमेंट, टी.एस.सी.एफ.एम, फ्लिपकार्ट, डेक्कन टेक्नो तथा एस.एस. रियल्टी शामिल है।