फूल माला पहनने से परहेज किया मेयर भार्गव ने

इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब, मप्र ने महानगर इंदौर के नवनिर्वाचित मेयर पुष्यमित्र भार्गव से सौजन्य भेंट की एवं आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनायें दी। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल, उपाध्यक्ष कमल कस्तूरी और सचिव रवि चावला ने मेयर भार्गव को क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी। भार्गव ने बताया कि उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गले में फूल-माला ग्रहण से परहेज करने का निर्णय लिया है। प्रेमपूर्वक उन्होंने फूल माला से प्रेस क्लब पदाधिकारियों का अभिनंदन कर दिया।

Must Read- हर घर तिरंगा अभियान को लेकर निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने ली बैठक, शहर में 200 जगहों पर मिलेंगे तिरंगे