Breaking News : मोदी 3.0 में मंत्रालयों का हो रहा है बंटवारा, यहां देखिए किसको कौन सा मंत्रालय मिला?

Deepak Meena
Updated on:

रविवार को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली और उनके साथ 71 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी. अब खबर आ रही है कि, एनडीए सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, नागपुर से सांसद नितिन गडकरी को फिर से सड़क परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

वहीं, हर्ष मल्होत्रा और अजय टमटा को सडक परिवहन मंत्रालय में राज्यमंत्री का प्रभार दिया जा सकता है. विदेश मंत्रालय एस जयशंकर के पास ही रहेगा. जयशंकर मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी विदेश मंत्री थे.

Modi 3.0 Portfolio Allocation LIVE Updates:

पीयूष गोयल को वाणिज्य मंत्री बनाया गया है, जबकि श्रीपद नाईक को ऊर्जा राज्यमंत्री बनाया गया है.

मोदी 3.0 में सीआर पाटिल को जल शक्ति मंत्रालय की कमान सौंपी गई है.

शिवराज सिंह चौहान को दो मंत्रालय मिले हैं, उन्हें पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा उन्हें कृषि मंत्रालय भी सौंपा गया है.

अश्विनी वैष्णव को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की कमान सौंपी गई है. वैष्णव मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में रेल मंत्री थे.

हरियाणा से बीजेपी नेता और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को पावर मिनिस्टर बनाया गया है. वहीं, श्रीपद नायक एमओएस पावर होंगे.

मनोहर लाल खट्टर को आवास एवं शहरी मामलों का प्रभार भी मिल सकता है, तोखन साहू राज्यमंत्री होंगे.

विदेश मंत्रालय की कमान एक बार फिर से एस जयंशकर को दिया गया है.

हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के इकलौते सांसद और मोदी कैबिनेट के सबसे वरिष्ठ सदस्य (79) जीतन राम मांझी को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. उनके इस विभाग में शोभा करंदलाजे को राज्य मंत्री बनाया गया है.

निर्मला सीतारमण को फिर वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

सीआर पाटिल को जल शक्ति विभाग दिया गया है. वहीं धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं जेडीएस के कुमारस्वामी को भारी उद्योग और इस्पात मंत्री बनाया गया है.

राम मोहन नायडू को नागरिक उड्डयन मंत्रालय मिला है.

वहीं अन्नपूर्णा देवी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

इनके अलावा रवनीत सिंह बिट्टू को अल्पसंख्यक मामलों के विभाग में राज्य मंत्री बनाया गया है.

गजेंद्र सिंह शेखावत को संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय को जिम्मेदारी मिली है.

वहीं सुरेश गोपी और राव इंद्रजीत सिंह को संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.

प्रह्लाद जोशी का इस बार विभाग बदला गया है. उन्हें इस बार खाद्य, उपभोक्ता और रिन्यूएबल एनर्जी विभागों की जिम्मेदारी दी गई है.

ज्योतिरादित्य सिधिया टेलीकॉम मंत्रालय संभालेंगे.

भूपेंद्र यादव को पर्यावरण मंत्री की कमान दी गई है.

एचडी कुमारस्वामी को भारी उद्योगमंत्री की कमान संभालेंगे.

हरदीप पुरी को पेट्रोलियम मंत्रालय दिया गया.

पीयूष गोयल को कॉमर्स मंत्रालय मिला है. वहीं भूपेंद्र यादव को पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

 

किसे मिला है कौन सा मंत्रालय…

नेतापद
अमित शाहगृह मंत्री
जेपी नड्डास्वास्थ्य मंत्री
नितिन गडकरीसड़क परिवहन मंत्री
अजय टम्टासड़क परिवहन राज्य मंत्री
हर्ष मल्होत्रासड़क परिवहन राज्य मंत्री
एस जयशंकरविदेश मंत्री
अश्विनी वैष्णवरेल मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री
मनोहर लाल खट्टरऊर्जा मंत्री, शहर विकास मंत्री
श्रीपद नाइकऊर्जा राज्य मंत्री
जीतन राम मांझीसूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री
शोभा करंदलाजेसूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री
शिवराज सिंह चौहानकृषि मंत्री, पंचायती राज मंत्री
धर्मेंद्र प्रधानशिक्षा मंत्री
राजनाथ सिंहरक्षा मंत्री
निर्मला सीतारमणवित्त मंत्री
चिराग पासवानकेंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री
गजेंद्र सिंह शेखावतसंस्कृति एवं पर्यटन मंत्री
सुरेश गोपीसंस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री
राव इंद्रजीत सिंहसंस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री
किरेन रिजिजूसंसदीय मामलों के मंत्री
राम मोहन नायडूसिविल एविएशन मंत्री
पीयूष गोयलवाणिज्य मंत्रालय
सर्बानंद सोनोवालपोर्ट शिपिंग मंत्री
शांतनु ठाकुरपोर्ट शिपिंग राज्य मंत्री
सीआर पाटिलजल शक्ति मंत्री
भूपेंद्र यादवपर्यावरण मंत्री
अन्नपूर्णा देवीमहिला एवं बाल विकास मंत्री
रवनीत बिट्टूअल्पसंख्यक मामलों के मंत्री
तोखन साहूशहरी विकास राज्य मंत्री
प्रहलाद जोशीउपभोक्ता मामलों के मंत्री
हरदीप सिंह पुरीपेट्रोलियम मंत्री
एचडी कुमार स्वामीभारी उद्योग एवं इस्पात मंत्रालय
ज्योतिरादित्य सिंधियाटेलीकॉम, उत्तर पूर्व विकास मंत्री
गिरिराज सिंहटेक्सटाइल
अर्जुन राम मेघवालकानून मंत्री
मनसुख मंडावियाश्रम मंत्री