भंवरकुआं चौराहे की उलझन सुलझाई मंत्री मोहन यादव ने

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 11, 2021

INDORE: इंदौर में भंवरकुंआ लेफ़्ट टर्न चौड़ीकरण प्रोजेक्ट की राह आसान करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को हस्तक्षेप करना पड़ा है…दरअसल लेफ़्ट टर्न चौड़ीकरण को लेकर थाना और मंदिर शिफ़्ट किया जाना है…जिसके लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की ज़मीन तय की गई थी…हालाँकि एक बार सहमति के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने ज़मीन दिए जाने पर आपत्ति ज़ाहिर कर दीथी,जिससे प्रोजेक्ट अटक गया था…अब इसी मसले पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने मोर्चा संभालते हुए शनिवार को यूनिवर्सिटी प्रबंधन,नगर निगम,ज़िला प्रशासन और शहर के प्रमुख जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की

ALSO READ: एक साल में BJP ने बदले कई CM, पहले कर्नाटक, उत्तराखंड और अब गुजरात

बैठक के बाद सभी विभागों और ख़ासकर यूनिवर्सिटी प्रबंधन के बीच थाना और मंदिर शिफ़्टिंग पर सैद्धांतिक सहमति बनती दिखाई दी…हालाँकि मंदिर और थाने के लिए ज़मीन दिए जाने पर यूनिवर्सिटी की तरफ़ से अंतिम मुहर कार्यपरिषद की बैठक में लगेगी,जो की 24 तारीख़ को होना है…लेकिन फ़िलहाल इतना ज़रूर है कि उच्च शिक्षा मंत्री के हस्तक्षेप के बाद लेफ़्ट टर्न चौड़ीकरण प्रोजेक्ट की रूकावटें जल्द दूर होने के आसार बढ़ गए है…जबकि प्रोजेक्ट से जुड़े सभी जवाबदारों की नज़रें विश्वविद्यालय की आगामी कार्यपरिषद की बैठक पर टिक गई है