IPL LIVE : 10 विकेट से जीती मुंबई, चेन्नई को ध्वस्त कर टॉप पर पहुंचीं

Akanksha
Published on:

शुक्रवार को खेलें गए IPL 2020 के 41वें मुकाबले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ पहले मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने कहर बरपाया. वहीं बल्लेबाजी के दौरान भी मुंबई ने चेन्नई पर धाक जमाकर रखीं. चेन्नई से मिले 115 रनों के लक्ष्य को मुंबई ने 46 गेंद शेष रहते हुए 13वें ओवर में ही 116 रन बनाकर 10 विकेट से हासिल कर लिया.

इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस अंक तालिका में अब शिखर पर पहुंच गई है. मुंबई के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ईशान किशन और क्विंटन डी कॉक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. किशन ने 37 गेंदों में नाबाद 68 तो वहीं डी कॉक ने 37 गेंदों में नाबाद 46 रनों की पारी खेलीं.

टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उसका यह फैसला पूरी तरह से सही भी साबित हुआ. मुंबई ने अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर चेन्नई को 20 ओवर में 114 रन ही बना दिए. इस दौरान चेन्नई के लिए सैम करण ने 47 गेंदों में 52 रनों की पारी खेलीं. सैम अगर यह कारनामा न करते तो टीम की हालत और भी खराब हो सकती थी. सैम के अलावा चेन्नई का अन्य कोई भी बल्लेबाज अधिक समय तक क्रीज पर नहीं टिक सका. चेन्नई सुपर किंग्स के 6 बल्लेबाज तो ऐसे रहे जो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. मुंबई के लिए इस दौरान सभी गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. ट्रेंट बोल्ट ने चेन्नई के सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए. बुमराह-राहुल चाहर को दो-दो तो वहीं नाथन कुल्टेर नाइल को एक विकेट हासिल हुआ