Mi की जारी है स्मार्टफोन क्लीयरेंस सेल, 3,999 रुपये से शुरू कीमतों में खरीदें Redmi के ये शानदार स्मार्ट फोन्स

Shivani Rathore
Published on:

सुप्रसिद्ध स्मार्ट फोन निर्माता और विक्रेता कम्पनी MI के द्वारा चलाई जा रही Mi Smartphone Clearance Sale में Redmi के स्मार्ट फोन आप काफी किफायती कीमतों पर खरीद सकते हैं। Xiaomi की वेबसाइट पर यह स्टॉक क्लियरेंस सेल जारी है। गौरतलब है कि इस Mi Smartphone Clearance Sale में Redmi के केवल पुराने लॉन्च हुए फोन्स ही बेचे जा रहे हैं, नाकि नए लॉन्च हुए स्मार्ट फोन्स। Redmi के केवल पुराने लॉन्च हुए फोन्स पर कम्पनी अच्छा खासा डिस्काउंट प्रदान कर रही है।

Also Read-Jharkhand के मुख्यमंत्री Hemant Soren पर कसा अब ईडी ने शिकंजा, समन भेजकर पूछताछ के लिए कल किया तलब

3,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर स्मार्ट फोन

MI के द्वारा चलाई जा रही Mi Smartphone Clearance Sale में Redmi के स्मार्ट फोन आप काफी किफायती कीमतों पर खरीद सकते हैं, जिसकी शुरुआत केवल 3999 रुपए से हो रही है। 3999 रुपए की इस शुरूआती रेंज में Redmi 6A आप खरीद सकते हैं। इसके साथ ही Redmi Note 7 को सेल के दौरान 5,999 रुपये में आप खरीद सकते हैं । साथ ही आप Redmi Note 7 Pro और Redmi 8 को 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि Redmi Note 9 आपको 7,499 रुपये में मिल सकता है। इसके साथ ही Redmi Note 5 Pro को 7,999 रुपए में , Redmi Note 8 Pro को 12,999 रुपये में, Redmi K20 14,999 रुपये में आप खरीद सकते हैं।

Also Read-IMD Update : MP के इतने जिलों सहित इन इलाकों में फिर होगी बारिश, जानिए किन राज्यों में बढ़ी कड़ाके की सर्दी

नहीं मिलेगी कोई वारंटी

उल्लेखनीय है कि सुप्रसिद्ध स्मार्ट फोन निर्माता और विक्रेता कम्पनी MI के द्वारा चलाई जा रही Mi Smartphone Clearance Sale में बेचे जा रहे इन सभी स्मार्ट फोन मॉडल्स पर किसी प्रकार की कोई वारंटी कम्पनी की ओर से नहीं दी जा रही है।