IMD Update : MP के इतने जिलों सहित इन इलाकों में फिर होगी बारिश, जानिए किन राज्यों में बढ़ी कड़ाके की सर्दी

Shivani Rathore
Updated on:

देशभर के विभिन्न राज्यों के मौसम में जहां एक तरफ ठंड ने अपने पैर मजबूती से जमाना शुरू कर दिए हैं, वहीं पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से देश के कुछ एक राज्यों के अलग-अलग जिलों में बारिश की सामान्य से लेकर मध्यम गतिविधि देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही देश के उत्तरी भाग से आने वाली ठंडी हवाएं भी देश के विभिन्न राज्यों में पहुँच कर वहां के मौसम में ठंडक और तापमान में गिरावट का कारण बन रही हैं। आइए जानते हैं देश भर के विभिन्न राज्यों के मौसम का पूर्वानुमान।

Also Read-Live Darshan: कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन

मध्य प्रदेश में अगले तीन चार दिन में होगी बारिश

भोपाल मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में आने वाले तीन से चार दिनों के बाद बारिश की सामान्य से लेकर मध्यम गतिविधि एक बार फिर प्रदेश के विभिन जिलों के अलग-अलग इलाकों में होने की संभावना निर्मित हो रही है। भोपाल मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में और साथ ही राजधानी भोपाल और इंदौर, उज्जैन आदि जिलों में आने वाले तीन से चार दिन के बाद बारिश की एक बार फिर से उपस्थिति देखी जा सकती है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों का पारा तेजी से लुढ़कने की भी संभावना है।

Also Read-MP 67th Foundation Day : मुख्यमंत्री शिवराज के साथ गायक शंकर महादेवन दिखी शानदार जुगलबंदी, जमकर झूमे दर्शक

राजधानी दिल्ली में बढ़ेगा कोहरा

देश की राजधानी दिल्ली में एक तरफ तो प्रदूषण की वजह से हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी से बहुत गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है, वहीं उत्तरी और पहाड़ी इलाकों से आने वाली ठंडी हवाओं ने भी अब राजधानी दिल्ली में अपने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली के मौसम में आने वाले दिनों में जहाँ कोहरे के अच्छी खासी मौजूदगी देखी जा सकती हैं, वहीं राजधानी दिल्ली के मौसम में तेज ठंडक और तापमान में तेज गिरावट के संकेत भी मौसम विभाग ने दिए हैं।

देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

IMD के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों में आने वाले दिनों में पारा तेजी से लुढ़कने वाला है और साथ ही ठंडी तेज हवाओं की गतिविधि भी जारी होने वाली है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से देश के कुछ एक राज्यों के कुछ एक जिलों में बारिश की सामान्य से लेकर तेज गतिविधि देखी जा सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय तमिलनाडु में कुछ स्थानों में भारी बारिश संभव है। इसके साथ ही आंतरिक तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।साथ ही उत्तराखंड , लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।