बुरहानपुर जिले के नेपानगर में मेगा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, 250 मरीजों का हुआ स्वस्थ्य परिक्षण

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर। स्वास्थ्य से जुड़ी जांचों व उपचार के लिए लोगों को बड़े शहरों में जाना पड़ता है। साथ ही उपचार के लिए फीस सहित विभिन्न जांचों के लिए अधिक राशि भी देनी पड़ती हैं। अब वही सारी सुविधाएं सरकार आपके नजदीक आकर निःशुल्क मेगा हेल्थ शिविर लगाकर दे रही है। यह बात आज खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने बुरहानपुर जिले के नेपानगर के ऑडिटोरियम में आयोजित निःशुल्क मेगा हैल्थ कैम्प में कही। उन्होंने कहा कि आयोजित शिविर में अरविंदो मेडिकल कॉलेज इन्दौर, शंकरा नेत्र अस्पताल इंदौर, इन्दौर कैंसर अस्पताल, बॉम्बे हॉस्पिटल इन्दौर, अपोलो राज इन्दौर, कोकिला बेन धीरू भाई अम्बानी अस्पताल, शैलबी अस्पताल इन्दौर, एलएनसीटी चिकित्सा महाविद्यालय इन्दौर, खण्डवा मेडिकल कॉलेज, बुरहानपुर सहित अन्य हॉस्पिटलों के 150 से अधिक डॉक्टर्स, विशेषज्ञ व पैरामेडिकल टीम अत्याधुनिक उपकरणों के साथ निःशुल्क सेवाएं देने आये हैं। उन्होंने नागरिकों से आव्हान किया कि वे इस शिविर का पूरा-नूीर लाभ उठायें तथा जीवन में स्वस्थ जीवनशैली को अपनाए। इस शिविर में निःशुल्क जांच के साथ निःशुल्क दवाएं भी दी जा रही है। सांसद पाटील ने सेवा देने आये समस्त डॉक्टरों, पैरामेडिकल टीम, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनायें भी दी। सांसद  पाटील ने “एक पेड़ मां के नाम अभियान” के तहत नागरिकों को अधिक से अधिक पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया।

शिविर को संबोधित करते हुए नेपानगर विधायक मंजू दादू ने कहा कि नेपानगर में आयोजित यह स्वास्थ्य शिविर नागरिकों के लिए लाभप्रद है। जहां सभी स्वास्थ्य सेवाएं नागरिकों को एक साथ उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत की सीईओ सृष्टि देशमुख, अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, खंडवा मेडिकल कॉलेज डीन, एसडीएम नेपानगर भागीरथ वाखला सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

नागरिकों का मिला निःशुल्क उपचार, 150 से अधिक डॉक्टर्स ने दी अपनी सेवाएं

इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में आयोजित मेगा स्वास्थ्य कैम्प के माध्यम से नेपानगर सहित आसपास के लोगों के लिए स्वास्थ्य मदद पहुँचाने का यह कारगर कदम है। शिविर में 6 हजार 250 लोगों की स्वास्थ्य जांच एवं दवाइयाँ वितरित की गई। शिविर में मरीजों के पंजीयन, जनरल मेडिसिन एवं दवाई वितरण के लिए अलग-अलग काउंटर बनाएं गए थे। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं, सिकलसेल एनीमिया, केंसर जांच, दंत रोग, नेत्र रोग, चर्म रोग, शिशु रोग, अस्थि रोग, मूत्र रोग, ह्दय रोग सहित अन्य सभी रोगों के सम्पूर्ण इलाज एवं जांच की व्यवस्था की गई थी। शिविर में लगभग 150 से अधिक डॉक्टर्स ने अपनी सेवाएं दी। वहीं 900 स्वास्थ्य स्टॉफ व 200 वॉलेंटियर्स तैनात रहे। स्वास्थ्य शिविर में इंदौर, खण्डवा व बुरहानपुर सहित अन्य हॉस्पिटलों के विशेषज्ञ, डॉक्टर्स ने अपनी निःशुल्क सेवाएं दी।

इस शिविर की विशेषता यह रही कि शिविर में महिलाओं की स्वास्थ्य जांच हेतु विशेष ध्यान रखा गया। सभी जांच एवं व्यवस्थाएं दुरस्त रही। स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा विभिन्न बीमारियों के साथ-साथ, कैंसर, नाक, कान, गला, हड्डी के चिकित्सकों द्वारा भी अपनी सेवाएं प्रदान की गई। मेगा हैल्थ कैम्प में 6 हजार 250 नागरिकों ने अपना पंजीयन करवाया। जिसमें दिव्यांग पंजीयन 46, गर्भवती महिला पंजीयन 476, सामान्य महिला पंजीयन दो हजार 983, शिशु पंजीयन 623, सामान्य पुरूष पंजीयन एक हजार 876 इत्यादि पंजीयन किये गये। वहीं लेब जांच 352, एक्स-रे 64, सिकल सेल परीक्षण 576, सोनोग्राफी 230, ईसीजी 52, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र 10, फिजियोथेरेपी 156 तथा 3 हजार मरीजों की ब्लड प्रेशर की जांच की गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई।