कार्यभार संभालते ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने लिया बड़ा फैसला, नागरिकों और श्रमिकों के लिए उठाया यह कदम

Shraddha Pancholi
Published on:

महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा निगम मुख्यालय में पदभार ग्रहण के पश्चात सर्वप्रथम शहर के छोटे भवन अनुज्ञा हेतु नागरिको को आने वाली कठिनाईयों एवं समय सीमा में नक्शा स्वीकृत होकर नागरिको को मिल सके। इस सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए, वैध कालोनियो में 1000 स्के.फीट के जी प्लस वन रहवासी भूखण्ड के भवन अनुज्ञा अनुमति प्रकिया में सुधार करते हुए, वैध कालोनियों के ले-आउट प्लाट तथा नियमानुसार भू-खण्ड का नक्शा प्राप्त होने के 3 तीन कार्य दिवस में स्वीकृत करने हेतु पोर्टल पर आवश्यक सुविधा हेतु संबंधित को निर्देश दिये गये।

Must Read- इंदौर में बनेंगे 3 फ्लाय ओवर, कहीं बात- विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल ने

इसके साथ ही महापौर भार्गव द्वारा शहर के श्रमिक चौक पर श्रमिक रोजगार के लिए एकत्रित होने वाले श्रमिको को वर्षा, धूप आदि से बचाव के लिए शहर के श्रमिक चौक पर शेड निर्माण करने, बैठने की सुविधा, पानी की सुविधा आदि व्यवस्थाऐं विकसित करने के संबंध में भी संबंधित अधिकारियो को आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये।