नवी मुंबई : मुंबई से सटे नवी मुंबई के पावने एमआईडीसी इलाके में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक, आग पावने एमआईडीसी में स्थित एक केमिकल कंपनी में लगी।
आग इतनी भीषण थी कि आसपास के इलाकों में धुएं का गुबार फैल गया। आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। दमकलकर्मियों ने बताया कि आग बुझाने में काफी मशक्कत हो रही है। आग के कारण आसपास के कई मकान भी प्रभावित हुए हैं।
#WATCH | Maharashtra | Fire broke out in a Chemical company in Pawane Midc, Navi Mumbai. Fire tenders are present at the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/kkjAFlAu2n
— ANI (@ANI) January 29, 2024
आग से कोई जनहानि की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आग पर काबू पाने में अभी कुछ समय लग सकता है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो सकती है।