प्रेम जाल में फंसी शादीशुदा महिला, ऑनलाइन गेम से हुई थी दोस्ती

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 10, 2021

इंदौर-दिनांक 10 अक्टूबर 2021 इन्दौर शहर में विभिन्न प्रकरणों में बारीकी से जांच करने हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर ) श्री मनीष कपूरिया एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री बीपीएस परिहार इन्दौर के द्वारा थाना प्रभारी दिलीप कुमार पुरी को निर्देशित किया गया था

ALSO READ: वर्षों से दबे ऐतिहासिक धरोहर मंदिर का जीर्णोद्धार

दिनांक 23.08.2021 को ग्रीनपार्क कालोनी निवासी महिला ने जहर खाया जिसमें उसकी मृत्यु हो गयी थी जिस पर चंदन नगर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मृतिका नवविवाहिता होने से जांच नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री बीपीएस परिहार द्वारा की गई। जांच में पाया गया कि आरोपी मोहम्मद दानिश पिता अब्दुल नईम उम्र 24 साल निवासी ग्रीनपार्क कालोनी ने मुम्बई महाराष्ट्र की रहने वाली एक शादीशुदा महिला से ऑनलाइन गेम के जरिये दोस्ती कर प्यार के जाल में ऐसा फंसाया की महिला अपने 4 साल के बच्चे एवं परिवार को छोड़कर आरोपी के यहां ग्रीनपार्क कालोनी में रहने चली आयी।

कुछ ही महीनों के बाद आरोपी दानिश का असली चेहरा सामने आया व उसको आये दिन मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। जिससे परेशान होकर दिनांक 23.08.21 को महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

मर्ग जांच में आये साक्ष्यों एवं तथ्यों के आधार पर चंदन नगर पुलिस द्वारा आरोपी दानिश के विरुद्ध अपराध धारा 306 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया एवं चंदन नगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी दानिश को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है। उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री बी पी एस परिहार, निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी, उनि लोकेन्द्र सिंह खड़ेल की सराहनीय भूमिका रही।