वर्षों से दबे ऐतिहासिक धरोहर मंदिर का जीर्णोद्धार

Akanksha
Published on:

दिनांक 10 अक्टुबर 2021। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में कड़ाव घाट गणगौर घाट के पास नदी के किनारे कई वर्षों से दबे हुए मंदिर की मिटटी हटाने का कार्य किया जा रहा है! उक्त मंदिर कई वर्षों से मिट्टी में दबा हुआ था जिस की केवल गुंबज ही ऊपर दिखाई दे रही थी ,स्थानीय नागरिकों तथा रहवासियों द्वारा उक्त मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग करने पर विगत दिवस आयुक्त सुश्री पाल द्वारा मौका स्थल का निरीक्षण किया और सावधानी से मिट्टी हटाकर मंदिर को निकालने के निर्देश दिए गए!

ALSO READ: Indore: PM आवास योजना के अंतर्गत नए विकसित क्षेत्रों में हुआ मेले का आयोजन

उक्त निर्देश के क्रम में निगम द्वारा की जा रही मंदिर के आसपास की खुदाई से मंदिर का स्वरूप दिखाई देने लगा है स्थानी स्थानीय नागरिकों के बताए अनुसार मंदिर नदी किनारे होने से मंदिर के आसपास घाट होने वह बावड़ी होने की भी जानकारी प्राप्त हुई निगम द्वारा पूरी सावधानी से कार्य करते हुए उक्त मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है! मंदिर के आसपास से मिटटी हटाने का कार्य सहायक यंत्री श्री सुमित अस्थाना प्रभारी वर्कशॉप श्री मनीष पांडे की देखरेख में किया जा रहा है!