कई प्रवासियों को अंदर हॉल में जगह नहीं मिली, तो कई के कार्ड कोई कलेक्ट करने नही आया

mukti_gupta
Published on:

इंदौर.प्रवासी भारतीय सम्मेलन में कई देश के मेहमानों ने भाग लिया, सुबह से ही कतार लगना शुरू हो गई थी। मैन हॉल में जगह ना होने पर कई प्रवासियों को रजिस्ट्रेशन डोम में रोक दिया गया। जिससे कई प्रवासी भारतीयों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । इसके साथ ऐसे कई प्रवासियों के कार्ड हेल्प डेस्क पर पड़े रहे, जो उन्हें कलेक्ट करने नही आए।

हेल्प डेस्क पर पड़े रहे कई कार्ड

Also Read : pravasi bharatiya divas 2023 : प्रदर्शनी ने जीता PM मोदी का दिल, कही ये बातें..

इतने मेहमानों के आने के बावजूद ऐसे कई प्रवासियों के कार्ड हेल्प डेस्क पर ही पड़े रहे इन्हें कोई कलेक्ट करने नही आया। इसकी मुख्य दो वजह होना बताया जा रहा है, या तो वह प्रवासी आए नही या फिर उन्होंने डिजिटल कार्ड प्रिंट करवा लिए। इनमें जिन प्रवासियों के कार्ड रखे है उनमें ईरान, कुवैत, जापान, यूएसए, और अन्य देशों के शामिल है।