Manipur Election Results 2022: मणिपुर में भी BJP गाड़ सकती हैं झंडे, 31 सीटों पर बनाई बढ़त

Share on:

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव 2022 के रुझानों ने राजनीति में हलचल पैदा कर दी हैं। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में 403 विधानसभा सीटों के रुझान में भाजपा बहुमत के आंकड़ें से कई ज्यादा सीटों पर कब्जा जमा चुकी हैं।

खबर हैं कि बीजेपी 260+ सीटों पर बढ़त बना चुकी हैं। यूपी में योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी की तथाकथित डबल इंजन की सरकार ने अखिलेश यादव समेत विरोधियों को धूल चटा दी हैं। अखिलेश की सपा रुझानों में 130+ सीटों पर आगे चल रही हैं। अगर बीजेपी UP में सरकार बनाने में कामयाब हुई तो यह अपने आप मे एक इतिहास होगा। क्योंकि पिछले कई सालों से वहां कोई भी पार्टी दूसरी बार सत्ता में नहीं आई हैं। ऐसे में बीजेपी योगी जी और मोदी जी के नेतृत्व में ये कारनामा करने के बेहद ही नजदीक पहुंच गई हैं।

must read: Assembly Election 2022 : बदल रहा UP और Punjab में इतिहास, जीत की ओर BJP, जानें दूसरे राज्यों का हाल

वहीं पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर(Manipur), जिसकी 60 सीटों के लिए 2 चरणों में मतदान संपन्न हुआ था। उसके नतीजे 10 मार्च यानी आज आ रहें हैं। वहां वोटो की काउंटिंग अभी भी जारी हैं। आपको बता दे यहां सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 31 हैं। शुरूआती रुझानों में यहां पर भी बीजेपी ही आगे चल रही हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक़ बीजेपी ने 31 सीटों पर बढ़त बना रखी हैं। वहीं कांग्रेस महज 5 सीटों पर ही बढ़त बनाये हुए हैं।