Indore : मल्हार आश्रम ने अपने गौरवशाली इतिहास के पुरे किए 100 वर्ष

Suruchi
Updated on:

दैनिक द लाॅयन सिटी – आज दिनांक 07/06/22 को भोपाल में प्रदेश भर से आये हुए ” मध्य प्रदेश के एक मात्र शासकीय आवासीय विद्यालय “मल्हार आश्रम” इंदौर के भूतपूर्व छात्र संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने संस्था के ही पूर्व छात्र एवम मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री कुं. विजय शाह जी से भेंट कर मल्हार आश्रम ( स्थापना 1922 ई.) के इतिहास के गौरवशाली 100 वर्ष पूर्ण होने पर संस्था के शताब्दी वर्ष समारोह मनाने का संकल्प व्यक्त किया एवं प्रतिनिधि मंडल ने माननीय विजय शाह जी के साथ बैठक कर आगामी सताब्दी वर्ष समारोह के भव्य कार्यक्रम की वृहद रूपरेखा तैयार कर उसके क्रियानवन की चर्चा की।

Read More : Monsoon Update: इंदौर में आज फिर असर दिखाएगा प्री मानसून! 13 जून के बाद तरबतर होगा प्रदेश

भोपाल में आयोजित बैठक में भूतपूर्व छात्र संगठन के प्रतिनिधि मंडल के अजय सिंह नरुका निवर्तमान सभापति इंदौर (अध्यक्ष), राजू जैन बीना, विकास शर्मा भोपाल(प्रसिद्ध डेवलपर) , मुकेश उपाध्याय (कोषाध्यक्ष), प्रमोद मुखिया ( सचिव) इंदौर, भोपाल के प्रसिद्ध फेशियल सर्जन डॉ. जितेंद्र कुमार जाट भोपाल, देवी अहिल्या विश्व विद्यालय के डॉ. विश्वास व्यास, पंकज रघुवंशी इंदौर (उपाध्यक्ष), विजय झाला रतलाम, विजय शंकर शर्मा, केतन शाह इंदौर, नवनीत शर्मा भोपाल, विनोद जायसवाल, चंद्र शेखर मालवीय, राधे जाट, राकेश मीना, सुख देव बंबोरिया इंदौर, डॉ. जसवंत बंबोरिया रतलाम, डॉ. प्रफुल्ल पटेल उज्जैन आदि उपस्थित थे।

Source : PR